- ऋषिकेश : भाजपा-कांग्रेस के कुछ पार्षद प्रत्याशी टीम मास्टर के संपर्क में होने की सूचना
ऋषिकेश/मुख्यधारा
ऋषिकेश नगर निगम का चुनाव प्रदेशभर में चर्चाओं में छाया हुआ है। एक तरफ़ जनता का गरीब प्रत्याशी आटो ड्राइवर दिनेश चंद्र मास्टर हैं तो दूसरी ओर राष्ट्रीय दलों के धन बल वाले प्रत्याशी।
यहां सबसे खास यह है कि मास्टरजी के समर्थक अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल-दमौ व मशकबीन की धुन पर स्थानीय भाषा में लोगों से वोट माँग रहे हैं। यह बात मतदाताओं को बहुत प्रभावित कर रही है।
ऋषिकेश शहर में दिनेश चंद्र मास्टर की लहर को देख राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को भी इसका तोड़ नहीं मिल पा रहा है।
टीम मास्टर के सदस्य पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि भाजपा-कांग्रेस के कुछ पार्षद प्रत्याशी उनकी टीम के संपर्क में हैं, जो मास्टरजी की लहर को देखते हुए कभी भी पाला बदल सकते हैं।