पुरोला (Health Camp) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में "सांसद स्वास्थ्य मेला" आयोजित, सैकड़ों लोगों की जांच कर दवाइयां वितरित - Mukhyadhara

पुरोला (Health Camp) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में “सांसद स्वास्थ्य मेला” आयोजित, सैकड़ों लोगों की जांच कर दवाइयां वितरित

admin
IMG 20221201 WA0000

नीरज उत्तराखंडी/ पुरोला, उत्तरकाशी 

भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु बुधवार को पुरोला तहसील के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘सांसद स्वास्थ्य मेला’ (Health Camp) का आयोजन किया गया।

सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सांसद स्वास्थ्य मेले में शिरकत की। उन्होंने रिवन काटकर एवं दीप प्रज्जलित कर मेले का शुभारंभ किया।

IMG 20221201 WA0001

लोक सभा सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मीशाह के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में आयोजित सांसद स्वास्थ्य शिविर में नेत्र,दंत,छाती व बाल,हड्डी विभिन्न रोगों से पीड़ित 825 से आधिक रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई।शिविर में स्त्री रोग,बाल रोग छाती,रोग,दंत रोग,नेत्र रोगों,हड्डी रोग,ईएनटी रोग समेत दर्जन भर चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा दूर दराज इलाकों से आये महिलाओं व बच्चों तथा बुर्जुग बीमार लोगों की जांच कर उचित परामर्श व दवाइयां वितरित की।

शिविर में लोगों ने सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह से पुरोला,मोरी तथा नौगांव के बीच सीएचसी पुरोला में जल्दी डायलिसिस मशीन लगानें की मांग की।

सांसद ने शिविर का उद्घाटन करते हुए दूर दराज से आये रोगियों से स्वास्थ्य शिविर से लाभ उठाने तथा भविष्य में भी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय जनता ने सांसद से सीएचसी में एक आपरेशन थियेटर,आईसीयू यूनिट की स्थापना करने की भी मांग की।

इसके उपरांत सांसद महारानी ने रामा सिरांई गुंदियांट गांव में आयोजित तीन दिवसीय मेले के समापन के अवसर पर भी शिरकत की।

शिविर में सर्जन विशेषज्ञ द्वारा 52 लोगों का प्रशिक्षण किया गया, नाक दांत गला रोग के 106 लोगों का परीक्षण किया गया।शुगर के 26, ब्लड प्रेशर के 99,बाल रोग के 71,दांत शल्यक के 27,स्त्री रोग के 75,हड्डी रोग व एक्स-रे- 45 लोगों समेत अन्य बीमारियों का परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त परिवार कल्याण की 25 लोगो को पुरुष नसबंदी के पखवाड़ा की जानकारी दी गयी।

स्वास्थ्य शिविर के दूरस्थ गांव पुरोला गांव,ढकाड़ा,कुफारा,पोरा, गुंदीयाट गांव,महारगांव,कंडियाल गांव,कनताड़ी,बिनाई,हुडोली,मोरी,नौगांव के दूरस्थ गांव के लोगो ने शिविर का लाभ उठाया।

शिविर में पूर्व विधायक राजकुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा,भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद सुयाल,अमीचंद शाह,दलवीर चंद,जगत सिंह,प्रकाश डबराल,पवन नौटियाल, एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ. विनोद कुमार कुकरेती,अपर चिकित्सा अधिकारी आर.सी.आर्य,सहित डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

Next Post

प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2022 का सौ फीसदी अनुपालन करें सुनिश्चित : मुख्य सचिव

देहरादून/मुख्यधारा मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने गुरुवार को सचिवालय में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स – 2022 का 100 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य […]
IMG 20221201 WA0007

यह भी पढ़े