सिंगटाली पुल करेगा गढ़वाल-कुमाऊं के बीच की दूरी को कम: महाराज
कई विधानसभा क्षेत्रों की जनता को मिलेगा इसका प्रत्यक्ष लाभ
देहरादून/मुख्यधारा
प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि धामी सरकार ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर के अंतर्गत कौडियाल-व्यास घाट मोटर मार्ग पर 150 मीटर सिंगटाली पुल के निर्माण के लिए 57.12 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह पुल क्षेत्र के निवासियों और यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग साबित होगा। लम्बे समय से इस पुल के निर्माण की क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे।
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पुल के शीघ्रता से निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गंगा नदी पर बनने वाला सिंगटाली पुल गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों को जोड़ने के अलावा दोनों मण्डलों की बीच की दूरी को कम करने और ईंधन की बचत भी करेगा। इस पुल के निर्माण से 35 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों की 25 लाख से अधिक आबादी को सीधा लाभ होगा।
यह भी पढ़ें : मालन पुल सहित 7 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण
महाराज ने पिछले कई वर्षों से कुमाऊं को गढ़वाल से जोड़ने वाले सिंगटाली पुल के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुल के बनने के बाद देहरादून से रामनगर की दूरी लगभग 45 किमी कम हो जाएगी साथ ही द्वारीखाल, यमकेश्वर ब्लॉक गंगाघाटी क्षेत्र में पर्यटन की बयार बहेगी और रोजगार के रास्ते खुलेंगे।
कौडियाला- व्यासघाट मोटर मार्ग के सिंगटाली नामक स्थान पर 150 मीटर सेतु निर्माण कार्य का समिति द्वारा अनुमोदन
बताते चलें कि सचिवालय में गत दिवस मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मा. मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर के अंतर्गत कौडियाला- व्यास घाट मोटर मार्ग किलोमीटर संख्या 1 में गंगा नदी पर सिंगटाली नामक स्थान पर 150 मीटर सेतु निर्माण कार्य का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
मुख्य सचिव ने 5712.55 लाख रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले सेतु के संबंध में लोक निर्माण विभाग को सेतु निर्माण के लिए संबंधित पक्षों से समन्वय करते हुए तेजी से अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जागेश्वर धाम के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्यों के प्रस्ताव का भी समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
कुल 2119.27 लाख रुपए की लागत से किए जाने वाले रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्यों के संबंध में मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को पर्यटकों के लिए बेसिक सुविधाओं के विकास कार्यों को तेजी से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों के अंतर्गत नदी और मंदिर परिसर के आसपास तथा मंदिर प्रांगण, मंदिर के चारों ओर बेहतर पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर सचिव लोक निर्माण विभाग विनीत कुमार, निदेशक वित्त जगत सिंह चौहान, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।