सिंगटाली मोटर पुल तो बनकर रहेगा: अनिल बलूनी

admin
a 1 11

सिंगटाली मोटर पुल तो बनकर रहेगा: अनिल बलूनी

गढ़वाल प्रवासियों की गढ़वाल हितैषिणी सभा का प्रतिनिधिमंडल ने की सांसद अनिल बलूनी से भेंट

नई दिल्ली/देहरादून, मुख्यधारा

दिल्ली स्थित गढ़वाल प्रवासियों की सौ साल पुरानी व सबसे बड़ी सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली स्थित बीजीपी हेडक्वार्टरस में सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी के नेतृत्व में गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी से मिला और उन्हें गढ़वाल की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन पत्र दिया।

a 1 10

गढ़वाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने बताया कि सभा ने सांसद अनिल बलूनी से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगटाली में गंगा के उपर अति शीघ्र मोटर पुल बनाने कि मांग रखी।

जिस पर सांसद बलूनी ने कहा कि सिंगटाली मोटर पुल तो बनके रहेगा। जिसको बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसके लिए अपनी ओर से पूरी तरह प्रयासरत हूं, हां देर जरूर हो रही है, लेकिन इस बिषय पर मैं पूरी शिद्दत से काम कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन : छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में गोवा के बाद दूसरा स्थान

सभा ने सांसद महोदय से पट्टी तल्ला ढांगू में नौडखाल-नांद-सिंगटाली मोटर मार्ग के वर्षों से लटके पड़े निर्माण कार्य को भी अति शीघ्र शुरू कर पूरा करने की मांग तथा झैड़ गांव में गंभीर पानी के संकट को दूर करने की बात की।

सांसद बलूनी के संज्ञान में आज सुबह पट्टी तल्ला ढांगू के कूला गांव की चार महिलाओं पर भालू ने आक्रमण कर घायल करने की बात को भी लाया गया। जिस पर सांसद बलूनी ने तत्काल डीएम पौड़ी को फोन कर नौडखाल-नांद-सिंगटाली मोटर मार्ग तथा झैड़ गांव में पानी के संकट के समाधान पर तत्काल कार्यवाही करने को कहा। साथ ही सांसद ने महिलाओं पर भालू द्वारा किए गए आक्रमण पर डीएफओ को पूरी रिपोर्ट देने को कहा। घायलों का तत्काल उपचार करने को कहा।

प्रतिनिधिमंडल मंडल ने चारधाम यात्रा के दौरान स्थानीय जनता को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो इस बिषय पर भी कार्यवाही करने को कहा।

यह भी पढ़ें : लाटू धाम में दर्शनों के दौरान भारतीय सेना के शौर्य का भी मुख्यमंत्री ने किया अभिनन्दन

प्रतिनिधि मंडल में सभा महासचिव पवन कुमार मैठाणी, उपाध्यक्ष अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव वीरेन्द्र सिंह नेगी, साहित्यिक सचिव जगत सिंह पवांर, कार्यकारिणी सदस्य बालम सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह रावत, देवेन्द्र जोशी, गोविंदराम भट्ट, रेनू उनियाल, सीमा गुसांई, निर्मल कोटनाला, प्रीतम गुसांई, धीरेन्द्र गुसांई आदि शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी दर्शन एवं यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण को पहुंचे बदरीनाथ धाम

BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी दर्शन एवं यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण को पहुंचे बदरीनाथ धाम  देश के सैनिकों के नाम श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में की पूजा-अर्चना महाभिषेक पूजा संपन्न की ज्योर्तिमठ में शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज एवं बदरीनाथ धाम […]
b

यह भी पढ़े