Header banner

मांगों को लेकर आंदोलनरत उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ को आप प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर ने दिया समर्थन

admin
dun

मांगों को लेकर आंदोलनरत उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ को आप प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर ने दिया समर्थन

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून स्थित महाप्रबंधक जल संस्थान के कार्यालय पर आज 05-09-2024 को उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ द्वारा नियमितीकरण व न्यूनतम वेतन की माँगो को लेकर विगत 25 दिनों से चले रहे धरने मे सम्मिलित होकर आप उत्तराखण्ड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने अपना समर्थन प्रेषित किया।

इस अवसर पर एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने से तो गई उल्टा जल संस्थान मे ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन भी मुहैया नही करा पाई रही है। जिसमे यह स्पष्ट है कि सरकार ठेकेदारो के साथ मिलकर हमारे युवाओं का प्रायोजित शोषण कर रही है।

यह भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में बढ़ सकती हैं धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh joshi) की मुश्किलें, कैबिनेट के निर्णय का इंतजार

एक तरफ दिल्ली सरकार वहाँ के श्रमिको को अठारह हजार न्यूनतम वेतन दे रही है जबकि उत्तराखंड मे आठ-नौ हजार मे श्रमिकों से कार्य करा उनके अधिकारो का हनन कर रही है।
आप पार्टी उत्तराखंड द्वारा आज श्रमिको को उनका जायज माँगो को लेकर समर्थन पत्र सौंपा गया है। पार्टी सरकार से स्पष्ट माँग करती है यदि समय रहते आपने श्रमिको को उनका हक नही दिया तो आप पार्टी के कार्यकर्ता सडकों पर उतरकर विरोध करने को विवश होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री डी एस कौटिल्य, प्रदेश सचिव शोएब अंसारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : “आदिबद्री मंदिर: पुरातात्विक महत्व को दर्शाते भव्य डिजाइनों की आवश्यकता”

Next Post

स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रभावी व सफल संचालन के लिए मुख्य सचिव ने जनभागीदारी, जागरूकता, व एडवोकेसी के दिए निर्देश

स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रभावी व सफल संचालन के लिए मुख्य सचिव ने जनभागीदारी, जागरूकता, व एडवोकेसी के दिए निर्देश सार्वजनिक व वाणिज्यिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर संचालित किया जाएगा स्वच्छता अभियान सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच […]
r 1 1

यह भी पढ़े