Harela: हरेला पर टिहरी जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से 13 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य - Mukhyadhara

Harela: हरेला पर टिहरी जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से 13 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

admin
hrela

Harela: हरेला पर टिहरी जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से 13 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

टिहरी/मुख्यधारा

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी मनीष कुमार द्वारा जनपद के अन्तर्गत हरेला पर्व के अवसर पर आगामी 15 जुलाई 2023 को “हर घर पेड” कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर पौधे रोपित किये जाने हेतु विभागवार लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है।

“हर घर पेड” कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु 15 जुलाई को जनपद के सभी 75 न्याय पंचायतों में प्रत्येक घर पर कम से कम 01 पौधा रोपण किया जायेगा तथा प्रत्येक न्याय पंचायत में न्यूनतम 10 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा।

यह भी पढें : दुखद हादसा: आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, तीन घायल, मातम पसरा

जनपद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से 13 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत वन विभाग को 04 लाख (प्रति डिवीजन एक लाख), तहसील को 30 हजार (प्रति तहसील 05 हजार), ब्लॉक को 90 हजार (प्रति ब्लॉक 10 हजार), शिक्षा विभाग को 01 लाख 02 हजार, 05 हजार प्रति नगरपालिका/नगर पंचायत को पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है।

इसी प्रकार अन्य विभागों के लिए भी लक्ष्य निर्धारित कर पौधे रोपित करने के निर्देश दिए गए। समस्त संबंधित अधिकारियों को पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्येक पौधारोपण स्थल का Geo Tag सहित फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढें : भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान (public relations campaign) में प्रमुख बीना राणा ने किया कल्जीखाल व सतपुली मण्डल में जनसंपर्क

Next Post

महापौर की अगुवाई में जी 20 कार्यक्रम (G20 program) को लेकर निकाली उत्साह रैली

महापौर की अगुवाई में जी 20 कार्यक्रम (G20 program) को लेकर निकाली उत्साह रैली तीर्थ नगरी को संवारने में तमाम विभागों का रहा सार्थक सहयोग: अनिता ममगाई रैली में शामिल व्यापारियों में दिखा जबरदस्त उत्साह ऋषिकेश/मुख्यधारा जी समिट के तहत […]
r 1 16

यह भी पढ़े