बाल दिवस 2019 के अवसर पर उत्तराखंड की चर्चित शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा पंत ने अपने विद्यार्थियों के साथ स्कूल में जबर्दस्त डांस किया। उनका यह डांस सोशल मीडिया में जबर्दस्त वायरल हो रहा है।
शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा ने अपने फेसबुक अकाउंट में लिखा है कि बच्चों की ख़ुशी के लिए मैदान में उतरना ही पड़ता है। अन्यथा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देने के बजाय यदि मायूसी देंगे तो बाल दिवस मनाना व्यर्थ है।
इस प्रकार उन्होंने समस्त देशवासियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए बच्चों के संग ‘प्वां बागां रे’ गीत पर डांस करने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए बच्चों के प्रति यह संदेश देने का प्रयास किया है कि जिस प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चे बहुत प्रिय हुआ करते थे और वह बच्चों के साथ जिस तरह का समय बिताया करते थे इसी कारण वह देशभर में बच्चों के बीच लोकप्रिय बन गए। इससे बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में भी मदद मिलती है।
बहरहाल, बच्चों के साथ स्कूल में डांस कर रही शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा के बाल दिवस के मौके पर इस व्यवहार से ग्रामीण क्षेत्र के उनके विद्यार्थियों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है।