- चिकित्सा सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं सुलभ बनाना है लक्ष्य : डॉ0 मनोज शर्मा
- मातृत्व स्वास्थ्य के अंतर्गत जच्चा-बच्चा की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता
देहरादून/मुख्यधारा
जनपद देहरादून में नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा द्वारा सोमवार को कार्यालय में निरंतर बैठकें कर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा विभिन्न गतिविधियों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गयी।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि टीम के रूप में कार्य करते हुए जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण, सर्वसुलभ और समयबद्ध बनाने हेतु प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाला मरीज हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है, मरीजों का पूर्ण उपचार एवं उनकी संतुष्टि ही विभाग के लिए प्रगति का मुख्य संकेतक है।
उन्होंने कहा कि इस हेतु अवस्थापना विकास एवं मानव संसाधन की समीक्षा की जायेगी, तथा प्रयास किया जायेगा कि जनपद के किसी भी चिकित्सालय एवं चिकित्सा इकाई में संसाधनों, चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की कमी ना हो।
मातृत्व स्वास्थ्य की महत्ता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा का सुरक्षित स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होगा। गर्भवती महिलाओं की ए0एन0सी0 सेवाओं से लेकर, पोषण, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं नवजात शिशु की स्वास्थ्य सुरक्षा तक हमें हर स्तर पर संवेदनशीलता, समर्पण एवं पूरी जवाबदेही के साथ इस कार्यक्रम के उद्देश्य को पूरा करना होगा।
जनपद के चिकित्सालयों एवं चिकित्सा इकाईयों में तैनात चिकित्सकों एवं स्टाफ को उन्होंने निर्देशित किया कि मरीजों एवं तीमारदारों को चिकित्सालय में सौहार्दपूर्ण एवं सहयोगी वातावरण उपलब्ध कराया जाये। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समयबद्धता के साथ मरीजों एवं लाभार्थियों हेतु चिकित्सालय एवं कार्यालय में उपस्थित रहें।
इससे पूर्व सोमवार को उन्होंने कार्यालय पहुंचकर कार्यालय परिसर का जायजा लिया, प्रत्येक पटल पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वार्ता करके उनके कार्यदायित्व एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि अपने कार्यस्थल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और सकारात्मकता के साथ कार्य करें।