हरिद्वार: स्वास्थ्य मंत्री ने जाना फूड प्वाइजनिंग(food poisoning) से बीमार हुए लोगों का हाल। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी - Mukhyadhara

हरिद्वार: स्वास्थ्य मंत्री ने जाना फूड प्वाइजनिंग(food poisoning) से बीमार हुए लोगों का हाल। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी

admin
FB IMG 1648989206760

हरिद्वार/मुख्यधारा

नवरात्रि के अवसर पर कुट्टू का आटा खाने से हरिद्वार जनपद में दर्जनों लोग बीमार (food poisoning) पड़ गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

बताते चलें कि नवरात्रि के मौके पर कुट्टू के आटे की बड़ी मात्रा में मांग बढ़ जाती है। गत दिवस हरिद्वार जनपद के अलग-अलग इलाकों से लोगों ने कुट्टू का आटा खरीदा और उसको खाने में इस्तेमाल किया। बताया गया कि इससे करीब 80 लोगों में फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) की शिकायत पाई गई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

FB IMG 1648989218463

जिला अस्पताल हरिद्वार के सीएमएस डा. चंदन मिश्रा के अनुसार कुछ लोगों की स्थिति ज्यादा खराब है तो कुछ की हालत सामान्य है। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है और घबराने की कोई बात नहीं है।

बताते चलें कि गत वर्ष भी हरिद्वार जनपद में कुट्टू का आटा खाने के बाद दर्जनों लोग (food poisoning) बीमार पड़ गए थे। सवाल यह है कि आखिर ऐसी स्थिति आती कैसे है? क्या दुकानदान के पास एक्सपायरी माल तो नहीं पड़ा रहता। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने जाना मरीजों का हाल

उधर आज स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों की कुशल क्षेम पूछी।

हरिद्वार जिला अस्पताल और मेला अस्पताल में जाकर आज फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) से बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना। साथ ही बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए।

हरिद्वार के कांगड़ी गाजीवाली श्यामपुर और भूपतवाला के रहने वाले करीब 126 लोग फूड पाइजिंग के शिकार हो गए थे।

FB IMG 1648989222988

बताया जा रहा है कि कुट्टू का आटा खाने से यह फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) हुई है। इस घटना के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून के इन पुलिस निरीक्षकों(Inspector) के हुए ट्रांसफर

 

यह भी पढें :बड़ी खबर: …जब अचानक टूट गई लक्ष्मण झूला (lakshmanjhula) पुल की सपोर्टिंग तार। राहगीरों में मचा हड़कंप

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इसी सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति(shiksha neeti) : धन सिंह

 

यह भी पढें : डा. निधि उनियाल प्रकरण: उक्रांद(UKD) युवा प्रकोष्ठ ने फूंका स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे का पुतला। सस्पेंड करने की मांग

 

...तो इस सीट से लड़ेंगे सीएम धामी(cm dhami) उपचुनाव!

 

यह भी पढें : Tourism : यमकेश्वर क्षेत्र में युवाओं के दल ने खोजा नया पैदल ट्रैक। पर्यटन विभाग से सहयोग की दरकार

Next Post

बड़ी खबर: ...जब अचानक टूट गई लक्ष्मण झूला (lakshmanjhula) पुल की सपोर्टिंग तार। राहगीरों में मचा हड़कंप

मुख्यधारा/ऋषिकेश आज उस समय ऋषिकेश में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब अचानक लक्ष्मण झूला (lakshmanjhula) पुल की सपोर्टिंग तार टूट गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति […]
lakshan jhula pul

यह भी पढ़े