Header banner

AIIMSमें सुरक्षा में तैनात मैसर्स प्रिंसिपल सिक्योरिटी सर्विसेज के कर्मियों ने सेवा समाप्ति के नोटिस के बाद प्रशासन के समक्ष रखा अपना पक्ष

admin
rishikesh nw

एम्स (AIIMS) में सुरक्षा में तैनात मैसर्स प्रिंसिपल सिक्योरिटी सर्विसेज के कर्मियों ने सेवा समाप्ति के नोटिस के बाद प्रशासन के समक्ष रखा अपना पक्ष

ऋषिकेश/मुख्यधारा

एम्स में सुरक्षा कार्य में तैनात मैसर्स प्रिंसिपल सिक्योरिटी सर्विसेज के कर्मियों ने सेवा समाप्ति के नोटिस के बाद एकत्र होकर प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखा। जिस पर प्रशासन द्वारा उनकी मांग के मद्देनजर उनकी सेवा को विस्तार देने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़े : दिल्ली कंझावाला कांड (Delhi Kanjhawala incident) : युवती को कार से घसीटने के मामले में अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट, पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर, शव का हुआ पोस्टमार्टम

गौरतलब है कि एम्स,ऋषिकेश द्वारा वर्तमान में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को मैसर्स प्रिंसिपल सिक्योरिटी सर्विसेज के माध्यम से सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। जो कि प्रारंभ में दो वर्षों के लिए दिया गया था, उसके बाद दो वर्षों के लिए इसका एक्सटेंशन किया गया था। जिसकी समयावधि वर्तमान में पूर्ण होने जा रही है।

यह भी पढें :  Uttarakhand : सूचना अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी व संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने ग्रहण किया पदभार, विभिन्न संगठनों व मीडिया प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

भारत सरकार द्वारा सभी एम्स में डीजीआर (डायरेक्टर जनरल रिसेटेलमेंट) के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों की सेवाएं प्रदाने करने का आदेश हुआ है। अतः संस्थान द्वारा खुली निविदा के माध्यम से डायरेक्टर जनरल रिसेटेलमेंट(डीजीआर) की उत्तराखंड में पैनल्ड एजेंसी उपनल को जनवरी- 2023 से सुरक्षा कर्मियों की सप्लाई का ऑर्डर दिया गया है, अतः वर्तमान कंपनी प्रिंसिपल सिक्योरिटी द्वारा अपनी सेवाओं को समाप्त किया जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

संस्थान में मैसर्स प्रिंसिपल सिक्योरिटी के माध्यम से कार्यरत सुरक्षा कर्मियों द्वारा एकत्रित होकर अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखी। कि इस तरह अचानक सेवा समाप्त किया जाना अनुचित है। अतः उन्हें कुछ समय दिया जाना चाहिए ताकि वह अन्यत्र कार्य की तलाश कर सकें। एम्स प्रशासन ने उनकी मांग मानते हुए वर्तमान सेवा प्रदाता कंपनी मैसर्स प्रिंसिपल सिक्योरिटी के कार्यकाल में वृद्घि कर दी है । जिला व पुलिस प्रशसन के सहयोग से दोनों पक्षों में सहमति बनी तथा प्रकरण निस्तारित हुआ।

यह भी पढें : सियासत : क्रिकेटर Rishabh Pant के हादसे में गड्ढे को लेकर सीएम धामी के बयान पर हरीश रावत ने साधा निशाना

 

Next Post

उत्तरकाशी : पौराणिक Magh Mela 2023 की तैयारियों को लेकर DM Ruhela ने रेखीय विभागों की ली अहम बैठक

उत्तरकाशी : पौराणिक माघ मेला (Magh Mela) 2023 की तैयारियों को लेकर DM रुहेला ने रेखीय विभागों की ली अहम बैठक नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी पौराणिक माघ मेला 2023 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने रेखीय विभागों की अहम बैठक […]
uttarkashi

यह भी पढ़े