मचा हड़कंप : उत्तराखंड के रुद्रपुर में जहरीली गैस के रिसाव होने से एसएसपी-एसडीएम, सीओ समेत 32 बेहोश (leakage of poisonous gas) - Mukhyadhara

मचा हड़कंप : उत्तराखंड के रुद्रपुर में जहरीली गैस के रिसाव होने से एसएसपी-एसडीएम, सीओ समेत 32 बेहोश (leakage of poisonous gas)

admin
IMG 20220830 WA0009

रुद्रपुर/मुख्यधारा

मंगलवार सुबह की 5 बजे उत्तराखंड के रुद्रपुर आजाद नगर वार्ड नंबर 4 में जहरीली गैस (leakage of poisonous gas) के रिसाव होले से हड़कंप मच गया। एसएसपी, एसडीएम और सीओ समेत 32 लोगों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमोनिया, क्लोरिन या नाइट्रोजन गैस के रिसाव हुआ है। फिलहाल इसमें जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।

IMG 20220830 WA0010 1

बताया जा रहा है आजादनगर में करीब पांच बजे कबाड़ी गैस सिलेंडर काट रहा था। इस बीच गैस का रिसाव होने पर उस पर कपड़ा डालकर फरार हो गया।

इधर तेज गैस के रिसाव से मोहल्ले भर में हड़कंप मच गया। करीब 300 परिवारों वाले मोहल्ले में घरों में लोग ताला लगाकर सुरक्षित स्थानों पर निकल लिए। जहरीली गैस (leakage of poisonous gas) से प्रशासन, आमजन, एसडीआरएफ की टीम, अग्निशमन अधिकारी सहित प्रभावित हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीएम ने कहा कि अवैध भंडारण के विरुद्ध जांच की जाएगी।

IMG 20220830 WA0011

जिला अस्पताल के आईसीयू में सीएमओ डा सुनीता रतूड़ी चुफाल, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हाल जाना।

वहीं, एडीएम ललित नारायण मिश्र का कहना है कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और इंडस्ट्रियल सेफ्टी टीम ने मौके पर पहुंच कर गैस सिलेंडर को खाली स्थान पर पहुंचाया और सिलेंडर को डिस्पोज किया। सभी लोग खतरे से बाहर हैं।

इसके अलावा एसपी क्राइम और राजस्व की टीम को कबाड़ का व्यापार करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। इलाके में इलाके में अवैध रूप से चल रहे ऐसे कार्यों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : पेपर लीक प्रकरण में अब लोहाघाट का सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, 40 अभ्यर्थियों को कराया था पेपर लीक

 

यह भी पढें : निर्मम हत्याकांड : अपनी मां, पत्नी व 3 पुत्रियों को रानीपोखरी निवासी व्यक्ति ने मौत के घाट क्यों उतारा, क्या है इसके पीछे राज। पुलिस भी हैरान (Ranipokhari massacre)

 

यह भी पढें :  ब्रेकिंग: विधानसभा में सभी कालखण्डों में की गई भर्तियों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच, विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे अनुरोध : CM Dhami

Next Post

कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने किया खेल कार्यक्रमों का उदघाटन

कल्जीखाल/मुख्यधारा हॉकी के जादूगर पदम भूषण मेजर घ्यानचन्द की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा (Beena Rana) ने कारगिल शहीद धर्म सिंह इण्टर कॉलेज कल्जीखाल में खेल कार्यक्रम का उटघाटन किया। video […]
IMG 20220830 WA0014

यह भी पढ़े