Tomato prices : टमाटर के दाम पहुंचे आसमान पर, पावभर खरीदने को मजबूर हुए आम लोग, जानिए किस वजह से महंगे हुए और कब मिलेगी राहत
शंभू नाथ गौतम
आज बात करेंगे टमाटर और प्याज की। सब्जियों में यह दो चीज ऐसी हैं कि साल में एक बार जरूर देशवासियों को परेशान करती रही हैं। कभी टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच जाते हैं तो कभी प्याज की बढ़ी हुई कीमतें रुलाती हैं।
फिलहाल प्याज अभी आम आदमी की पहुंच में है और करीब 20 रुपए किलो के आसपास मार्केट में बिक रहा है। इन दिनों देश भर में मानसून का सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन टमाटर ने एक बार फिर से देशभर में लोगों का जेब खर्च बढ़ा दिया है। अभी एक हफ्ते पहले टमाटर के बाजार में 20 से 30 रुपए किलो बिक रहे थे अब करीब 100 रुपए किलो तक लोग खरीदने को मजबूर हैं।
पिछले दिनों से टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ती चली गई। अब बाजार में सब्जी विक्रेता टमाटर 100 रुपये किलो की आवाज लगा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में 70 से 100 रुपए प्रति किलो में टमाटर बिक रहा है।
मध्य प्रदेश के मार्केट में टमाटर 80 से लेकर 100 रुपए जबकि उत्तर प्रदेश में 80 से 100 रुपए, राजस्थान में 90 से 110 रुपए और पंजाब में 60 से 80 रुपए में बिक रहे हैं।
टमाटर महंगे होने की वजह से ग्रहणियों के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। अब ग्राहक सब्जी विक्रेता से टमाटर ढाई सौ ग्राम ही खरीदने को मजबूर हैं। होलसेल मार्केट में टमाटर का बाव 30-35 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 65-70 रुपये प्रति किलो हो गया है।
पिछले 5 दिनों के अंदर ही टमाटर का भाव 4 गुना ज्यादा बढ़ गया है। टमाटर के साथ ही कई और सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं।
बारिश के मौसस में हुई देरी और ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से टमाटर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा किसानों की खेती की तरफ कम हो रही रुचि का असर भी फसल और उसकी कीमतों पर देखने को मिल रहा है।
कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। पड़ोसी राज्यों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है, जिसकी वजह से भी कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
करीब डेढ़ महीने में ही स्थिति एकदम बदल गई है। पहले जहां मंडियों में टमाटर रखने की जगह नहीं थी, वहीं अब टमाटर नजर ही नहीं आ रहे हैं।
पिछले साल के मुकाबले कम बुआई और खराब मौसम के कारण सप्लाई में आई भयंकर कमी से टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं। अगले चार सप्ताह तक टमाटर की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं है।