दर्दनाक हादसा : देहरादून में बस और ऑटो की भीषण भिड़ंत में दो की मौत, हादसे में 15 घायलों को एडमिट कराया गया

admin
IMG 20250407 WA0006

दर्दनाक हादसा : देहरादून में बस और ऑटो की भीषण भिड़ंत में दो की मौत, हादसे में 15 घायलों को एडमिट कराया गया

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून के शिमला बाईपास पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बस और लोडर ऑटो की भीषण टक्कर हो गई। बस की टक्कर से ऑटो सड़क से नीचे खेत में जाकर पलट गया। जबकि बस सड़क पर ही पलट गई। हादसे में तकरीबन 15 लोगों को गंभीर चोट आई है, जबकि एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई है।

दोपहर करीब दो बजे बस विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी। सहसपुर थाना इलाके के विकासनगर क्षेत्र में सिंघनीवाला शिमला बाईपास पर हादसा हुआ। बस और लोडर के बीच भिड़ंत हुई है। लोडर सड़क से नीचे पलटा है, जबकि बस सड़क पर पलटी है। हादसे में दो की मौत हो गई है। जिसमें एक व्यक्ति और एक बच्चा शामिल है। 15 लोग घायल हुए हैं।

IMG 20250407 WA0056

बताया जा रहा है कि गंभीर घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की पहचान पवन(24 ) पुत्र जयपाल निवासी कल्याणपुर थाना सहसपुर और कादिर(17) पुत्र साजिद निवासी हसनपुर सहसपुर के रूप में हुई है। कादिर बोक्सा इंटर कॉलेज का छात्र था। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक हादसे के बाद बस दो बार पलटी और कुछ यात्री बस के नीचे दब गए ग्रामीणों ने बस को उठाया। बस के नीचे दबे और अंदर फंसे घायल लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया।

स्थानीय लोगों द्वारा ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को तेज गति से दौड़ाने के लिए कई यात्रियों ने टोका था और बस को नियंत्रित गति से चलाने के लिए कहा था। इसके बावजूद ड्राइवर बस को तूफानी गति से ही दौड़ाता रहा।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह के मुताबिक, पुलिस टीम ने जेसीबी क्रेन मंगाकर बस को सीधा किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में अभी दो लोगों की मौत की ही पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया नौवां स्थापना दिवस

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया नौवां स्थापना दिवस पौधारोपण के द्वारा पर्यावरण बचाने का दिया सार्थक संदेश देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सोमवार को भव्य रूप से स्थापना दिवस (फाउंडेशन डे) मनाया गया। […]
s 1 7

यह भी पढ़े