ब्रेकिंग: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Asia Cup Cricket Tournament) की तारीखों का हुआ एलान, दो देशों में खेले जाएंगे सभी मैच - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Asia Cup Cricket Tournament) की तारीखों का हुआ एलान, दो देशों में खेले जाएंगे सभी मैच

admin
match 1

ब्रेकिंग: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Asia Cup Cricket Tournament) की तारीखों का हुआ एलान, दो देशों में खेले जाएंगे सभी मैच

टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा होस्ट

मुख्यधारा डेस्क

आखिरकार इस साल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीखों का एलान कर दिया गया है। बीते काफी समय से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर खींचतान चल रही थी। अब दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रही नोकझोंक दूर हो गई है।

एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगा।

match 2

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 वनडे मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इस विभाग में हुई तबादलों (Transfers) की लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची

इस साल के एशिया कप को लेकर अभी तक गफलत का माहौल था और ये साफ नहीं था कि ये टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा।

वैसे तो इस साल के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्‍तान को मिली है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया। इसके बाद पाकिस्‍तान की ओर से एक हाइब्रिड मॉडल भी पेश किया गया, जिसको लेकर पत्‍ते पूरी तरह से नहीं खुले थे। लेकिन अब एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी के उस मॉडल को स्‍वीकार कर लिया है, जिसमें पहले कुछ मैच पाकिस्‍तान में और इसके बाद बाकी टूर्नामेंट श्रीलंका में कराने की बात कही गई थी।

एशिया कप 2023 में छह टीमें हिस्‍सा लेंगी। इन्‍हें तीन तीन के ग्रुप में बांटा जाएगा।

एक ग्रुप में भारत और पाकिस्‍तान के अलावा नेपाल की टीम को रखा गया है, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान की टीमें होंगी। दोनों ग्रुप की तीनों टीमें आपस में मुकाबले खेलेंगी और जो टॉप की दो टीमें होंगी, वो सुपर 4 में एंट्री करेंगी।

यह भी पढें : सेना (Army) में भर्ती होने की तैयारी कर रहे उत्तराखंडी युवाओं के लिए अच्छी खबर: रानीखेत में 20 जून से होगी सेना की भर्ती रैली

भारत और पाकिस्‍तान के बीच जो लीग चरण का पहला मुकाबला होगा, वो और उसके बाद अगर सुपर 4 में टीमें आमने सामने होती हैं तो वो मुकाबला श्रीलंका के पल्‍लेकेले और गॉल में आयोजित कराया जा सकता है। यानी भारत और पाकिस्‍तान के बीच में एक बार फिर से कम से कम दो और अधिक से अधिक तीन मुकाबले एशिया कप में खेले जा सकते हैं।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट की तारीख को लेकर ट्वीट किया है। काउंसिल ने ऑफीशियल वेबसाइट पर भी इसको लेकर जानकारी शेयर की है। लेकिन अभी तक मैचों के शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है।

यह भी पढें :ब्रेकिंग: पुरोला में महापंचायत को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले को सुनने से किया इनकार, 19 जून तक धारा 144 लागू

टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार होगा। इन दोनों टीमें के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। ये टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट या एशिया कप में ही आमने-सामने आती हैं।

Next Post

सख्ती: लम्बे समय से गायब शिक्षकों के खिलाफ उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) ने की कार्रवाई करने की तैयारी

सख्ती: लम्बे समय से गायब शिक्षकों के खिलाफ उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) ने की कार्रवाई करने की तैयारी कलस्टर स्कूलों के गठन में तेजी लायें अधिकारीः डॉ. धन सिंह रावत कहा, 30 जून तक अनिवार्य रूप से डीपीआर […]
d 1 7

यह भी पढ़े