बड़ी खबर: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) होंगे NDA उम्मीदवार, भाजपा ने की घोषणा - Mukhyadhara

बड़ी खबर: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) होंगे NDA उम्मीदवार, भाजपा ने की घोषणा

admin
IMG 20220716 WA0100

मुख्यधारा

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा ने सभी कयासों को विराम देते हुए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार होंगे।

पहले चर्चा थी कि पिछले दिनों मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया जा सकता है, लेकिन राजधानी दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की आयोजित बैठक में उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का एलान कर दिया है।

बोर्ड की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) होंगे।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे।

भाजपा ने एक बार फिर से चौंका दिया। भाजपा के जाट नेता राजस्थान के रहने वाले हैं। 70 साल के जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जुलाई 2019 को बंगाल का 28वां राज्यपाल नियुक्त किया था। वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झूंझनू से लोकसभा सांसद रहे। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे।

इससे पहले, छह जुलाई को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया था। उनका राज्यसभा कार्यकाल गुरुवार 7 जुलाई को खत्म हो रहा था। इस्तीफे के बाद से नकवी को उपराष्ट्रपति कैंडिडेट बनाए जाने की चर्चा थी।

नकवी को भाजपा ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा के चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया था, तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें किसी बड़ी भूमिका में लाना चाहती है।

Next Post

सियासत: सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) के न पहुंचने पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा यह 'असंसदीय'

मुख्यधारा सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। कल ही राष्ट्रपति के चुनाव भी होने हैं। मानसून सत्र से पहले आज राजधानी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद हैं। पहले […]
IMG 20220717 WA0021

यह भी पढ़े