सियासत: सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) के न पहुंचने पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा यह 'असंसदीय' - Mukhyadhara

सियासत: सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) के न पहुंचने पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा यह ‘असंसदीय’

admin
IMG 20220717 WA0021

मुख्यधारा

सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। कल ही राष्ट्रपति के चुनाव भी होने हैं। मानसून सत्र से पहले आज राजधानी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद हैं।

पहले चर्चा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी सर्वदलीय बैठक में पहुंचेंगे। लेकिन ऐन मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) इस बैठक में नहीं पहुंचे। कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

पार्टी ने कहा, प्रधानमंत्री का ये रवैया असंसदीय है। सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) के नहीं पहुंचने से कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाया और ट्वीट कर पूछा कि क्या यह असंसदीय नहीं है! जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘संसद के आगामी सत्र पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक अभी शुरू हुई है और प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अनुपस्थित हैं, क्या यह ‘असंसदीय’ नहीं है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, डीएमके नेता टीआर बालू , टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय, शिवसेना नेता संजय राउत, एनसीपी नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल, आप नेता संजय सिंह और भी विपक्ष के कई नेता मौजूद हैं।

इसके साथ ही टीडीपी, सपा, बसपा, सीपीएम, आरएसपी, आरजेडी के नेता भी बैठक में मौजूद हैं।

Next Post

विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गेट अल्वा (Margaret Alva) को बनाया प्रत्याशी

मुख्यधारा विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। विपक्ष की ओर से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गेट अल्वा (Margaret Alva) उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार होंगी। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मार्गेट अल्वा के […]
IMG 20220717 WA0022

यह भी पढ़े