विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गेट अल्वा (Margaret Alva) को बनाया प्रत्याशी - Mukhyadhara

विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गेट अल्वा (Margaret Alva) को बनाया प्रत्याशी

admin
IMG 20220717 WA0022

मुख्यधारा

विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। विपक्ष की ओर से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गेट अल्वा (Margaret Alva) उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार होंगी। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मार्गेट अल्वा के नाम का एलान किया। ‌मार्गेट अल्वा राजस्थान की राज्यपाल रह चुकी हैं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अल्वा कर्नाटक की मूल निवासी हैं।

राजधानी दिल्ली में विपक्ष की आयोजित बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई, जिसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा) सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

बैठक के बाद मार्गेट अल्वा (Margaret Alva) के नाम पर मुहर लग गई। विपक्ष की सभी पार्टियों की मींटिग के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मार्गेट अल्वा के नाम की घोषणा की है। बता दें शनिवार शाम एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा की गई थी।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का प्रत्याशी घोषित किया था। पीएम मोदी की मौजूदगी में हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में धनखड़ के नाम पर मुहर लगी थी। अगले महीने 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा।

मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल अगले महीने 10 अगस्त को पूरा हो रहा है।

वहीं राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई, सोमवार को वोट डाले जाएंगे।

Next Post

ब्रेकिंग (Weather) : प्रदेश में भारी वर्षा का रेड अलर्ट देख CM Dhami ने अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के दिये निर्देश कंट्रोल रूम हर समय सक्रिय रहें देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी वर्षा की चेतावनी(Weather) […]
1658069956690

यह भी पढ़े