गैरसैंण बजट सत्र में सरकार का घेराव इसलिए करने जा रही है उक्रांद - Mukhyadhara

गैरसैंण बजट सत्र में सरकार का घेराव इसलिए करने जा रही है उक्रांद

admin
gairsain

इसी बजट सत्र में सरकार से गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल आगामी 3 मार्च को गैरसैंण में होने जा रहे बजट सत्र में सरकार का घेराव करेगा। दल का मानना है कि गैरसैंण को स्थायी राजधनी इसी सत्र में घोषित किया जाए।
22 फरवरी से दल के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में गढ़वाल मंडल जनपदों का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। जिसमें सभी जनपदों में गैरसैंण विधानसभा सत्र घेराव कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिया जाना है।
त्रिवेंद्र सिंह पंवार का साफ कहना है कि 19 वर्ष राज्य बने हो गए हैं, लेकिन स्थायी राजधानी के मामले में भाजपा और कांग्रेस भ्रम पैदा कर रही है। उक्रांद स्थायी राजधानी गैरसैंण के लिए आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है, इसलिए सरकार इसी बजट सत्र में गैरसैंण की घोषणा करें।

Next Post

जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं क्षेत्र पंचायत बूंगा के खंड ग्राम वीर काटल के वाशिंदे

यमकेश्वर विधानसभा में बूंगा क्षेत्र पंचायत सीट के अंतर्गत वीर काटल के वाशिंदे वाकई किसी वीर से कम नहीं हैं। नहीं तो ये लोग जान जोखिम में डालकर इस तरह नदी आर-पार करने में कभी समर्थ नहीं हो पाते और […]
virkatal

यह भी पढ़े