government_banner_ad IFS Transfer: आईएफएस राहुल राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक बने - Mukhyadhara

IFS Transfer: आईएफएस राहुल राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक बने

admin
IMG 20240810 WA0002

IFS Transfer: आईएफएस राहुल राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक बने

देहरादून/मुख्यधारा

राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग) के मुख्य वन संरक्षक राहुल को अनुश्रवण, मूल्यांकन, आई०टी० और आधुनिकीकरण, देहरादून के पदभार से अवमुक्त करते हुए राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक बनाया गया है। उनके काम और कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक रहने के दौरान अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें यह बड़ा दायित्व दिया है। इसको लेकर उपसचिव सत्य प्रकाश ने तैनाती आदेश जारी किए हैं।

इसके अलावा कपिल लाल, अपर प्रमुख वन संरक्षक, परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी, देहरादून को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ अनुश्रवण, मूल्यांकन, आई०टी० और आधुनिकीकरण, देहरादून का प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किया जाता है।

उक्त अतिरिक्त प्रभार हेतु कपिल लाल, अपर प्रमुख वन संरक्षक को किसी भी प्रकार के अतिरिक्त वेतन/भत्ते आदि अनुमन्य नहीं होंगे।

कपिल लाल, अपर प्रमुख वन संरक्षक तत्काल अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करते हुए अनुपालन आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे।

Screenshot 20240810 000240 Samsung Notes Screenshot 20240810 000236 Samsung Notes

Next Post

विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने भराड़ीसैंण में ली अधिकारियों की बैठक, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने भराड़ीसैंण में ली अधिकारियों की बैठक, व्यवस्थाओं का लिया जायजा मानसून सत्र से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के दिए निर्देश। विधानसभा सत्र 21 से 23 अगस्त तक गैरसैंण, […]
d 8

यह भी पढ़े