खबरदार! पटवारी/लेखपाल परीक्षा को लेकर भ्रामक खबर फैलाई तो आपके खिलाफ भी हो सकती है कड़ी कानूनी कार्रवाई! यहां हुआ पहला मुकदमा (Patwari/Lekhpal exam) - Mukhyadhara

खबरदार! पटवारी/लेखपाल परीक्षा को लेकर भ्रामक खबर फैलाई तो आपके खिलाफ भी हो सकती है कड़ी कानूनी कार्रवाई! यहां हुआ पहला मुकदमा (Patwari/Lekhpal exam)

admin
IMG 20230212 WA0000

खबरदार! पटवारी/लेखपाल परीक्षा को लेकर भ्रामक खबर फैलाई तो आपके खिलाफ भी हो सकती है कड़ी कानूनी कार्रवाई! यहां हुआ पहला मुकदमा (Patwari/Lekhpal exam)

देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में आज पटवारी एवं लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा संपन्न हुई। इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस ने अवगत कराया है कि आज 12.02.2023 को आयोजित पटवारी/ लेखपाल परीक्षा के दौरान बड़कोट निवासी अरुण कुमार, अन्य साथियों एवं कुछ न्यूज़ पोर्टल द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लदाड़ी, उत्तरकाशी में प्रश्न पत्र संबंधी भ्रामक विडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित गया है।
पुलिस ने उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में स्पष्ट करते हुए कहा कि आप सभी को स्पष्ट करना है कि परीक्षा के दौरान इस मामले की जानकारी मिलते संबंधित कक्ष निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों, आयोग प्रतिनिधियों द्वारा उक्त छात्र के संदेह को दूर किया गया, जिस पर छात्र ने संतुष्टि प्रकट की थी, तत्पश्चात स्थिति स्पष्ट करने के लिए एवं वीडियोग्राफी आदि चैक करने को लेकर उपजिलाधिकारी भटवाडी द्वारा भी छात्र से संपर्क किया गया परंतु बार बार संपर्क करने के बाद भी उक्त छात्र उपस्थित नही हुआ, जिससे स्पष्ट है उक्त छात्र, उसके साथियों एवं संबंधित न्यूज़ पोर्टल ने यह कृत्य दुर्भावना से ग्रासित होकर किया है।
उक्त मामले में परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक/ प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलटेक्निक लदाड़ी, उत्तरकाशी की तहरीर पर परीक्षार्थी अरुण, उसके साथियों व कुछ न्यूज पोर्टल के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों का निवारण व रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के अन्ततर्गत एफआईआर संख्या 11/2023 पंजीकृत किया गया है।
 पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि कुछ लोगों द्वारा उक्त प्रकरण से सम्बंधित वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है, जो कि पूर्णतय गलत है। कृपया गलत जानकारी / सूचनाओं से बचें। अन्यथा आपके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
IMG 20230212 WA0091
FB IMG 1676221530942
1
Next Post

प्रातः काल भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री Pushkar Dhami, गांव वासियों से की मुलाकात। पूर्व सैनिकों ने किए अनुभव साझा

प्रातः काल भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Dhami) गांव वासियों से की मुलाकात पूर्व सैनिकों ने किए अनुभव साझा देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी स्थित रावत गांव के होम स्टे में रात्रि विश्राम करने के […]
IMG 20230213 WA0003

यह भी पढ़े