Weather alert : उत्तराखंड के इन जिलों में 15 सितंबर को बंद रहेंगे कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र - Mukhyadhara

Weather alert : उत्तराखंड के इन जिलों में 15 सितंबर को बंद रहेंगे कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

admin

मुख्यधारा

प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी Weather alert के बाद आपदा के लिहाज से संवेदनशील जिले पहले से ही चौकस हो गए हैं। संभावित चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए जनपद पिथौरागढ़ एवं चंपावत के जिलाधिकारियों ने अपने जिलों के स्कूलों में 15 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 14.09.2022 को जारी मौसम पूर्वानुमान Weather alertके अनुसार जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड के कुछ अन्य जनपदों में 15.09.2022 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

अत: मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी Weather alert के क्रम में 15 सितंबर को जनपद पिथौरागढ़ के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते है। हालांकि समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

इसके अललावा चंपावत जिले में भी जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कही- कही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

IMG 20220914 WA0038.jpg

रुद्रप्रयाग जिले में 15 एवं 16 सितम्बर को अवकाश 

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 15 एवं 16 सितम्बर को जिले के 1 से 12 कक्षा तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने इसे सभी विद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर अगले कुछ दिनों तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 से 17 सितंबर को राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र अगले दो दिन 15 व 16 सितंबर को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा समस्त कार्मिक अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागों को भी सतर्क रहने को कहा है। बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग को 24 घंटे सतर्क रहने और मोबाइल फोन चालू रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

IMG 20220914 WA0078

 

यह भी पढें : Weather Alert : उत्तराखंड में अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

 

यह भी पढें : हिंदी दिवस विशेष (Hindi Divas) : राजभाषा के 73 साल, देश में ‘हिंदी के राष्ट्रभाषा’ बनने पर दक्षिण राज्यों की अड़चन

 

यह भी पढें: Video : असम-यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी मदरसों (Madrasas) का किया जाएगा सर्वे, सीएम धामी ने दी हरी झंडी

Next Post

बड़ी खबर: मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशक एचएस बावेजा HS Baweja के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच को कृषि सचिव को किया जांच अधिकारी नामित

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जांच अधिकारी नामित कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग के निदेशक डा० हरमिन्दर सिंह बावेजा HS Baweja के खिलाफ की […]
IMG 20220914 WA0073

यह भी पढ़े