अब सरकार प्राधिकरण में मानचित्र निस्तारण (Map Disposal) की समय सीमा कम करने पर कर रही विचार - Mukhyadhara

अब सरकार प्राधिकरण में मानचित्र निस्तारण (Map Disposal) की समय सीमा कम करने पर कर रही विचार

admin
a 1 1

अब सरकार प्राधिकरण में मानचित्र निस्तारण (Map Disposal) की समय सीमा कम करने पर कर रही विचार

तय समय पर निस्तारण न करने तथा अनावश्यक आपत्तियां लगाने वाले कार्मिकों के वेतन भी रोकने का सरकार बना रही मन

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के जिला विकास प्राधिकरणों में मानचित्र निस्तारण में समयावधि लंबी होने पर आ रही दिक्कतों को देखते हुए अब राज्य सरकार इसके निस्तारण की अवधि को कम करने का विचार कर रही है। साथ ही प्राधिकरण में कार्यरत कार्मिकों पर भी पूरी नजर बनाते हुए कमी पाए जाने पर वेतन तक रोके जाने का मन बना रही है। यह जानकारी प्रदेश के आवास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।

आवास मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि अभी तक जिला विकास प्राधिकरणों में एकल आवासीय इकाई व आवासीय मानचित्र के निस्तारण की निर्धारित समय सीमा 15 दिन है, जिसे सरकार 07 दिन करने का विचार कर रही है, जबकि गैर एकल आवासीय इकाई मानचित्र के निस्तारण की निर्धारित समय सीमा 30 दिन है, जिसे सरकार 15 दिन करने का मन बना रही है।

यह भी पढें : श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के विरुद्ध साजिश और झूठे आरोप (False allegations) लगाना निंदनीय : प्रेमचंद अग्रवाल

डा. अग्रवाल ने बताया कि अभी तक देखा गया है कि प्राधिकरण में कार्यरत कार्मिकों द्वारा मानचित्रों का निस्तारण तय समय सीमा के अंतर्गत नहीं किया जा रहा है, जबकि इस संबंध में कई बार बैठक भी आयोजित की गई। इसके चलते सरकार यह निर्णय लेने पर विचार कर रही है कि प्राधिकरण में ऐसे कार्मिक जो तय अवधि के भीतर निस्तारण नहीं कर रहे है तथा जिनकी पत्रावलियां 50 प्रतिशत से अधिक है और उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा पर नहीं किया गया है। उनका वेतन रोका जाएगा।

डा. अग्रवाल ने बताया कि लापरवाह कर्मचारी के वेतन रोके जाने संबंधी कार्य का दायित्व प्राधिकरण में तैनात वित्त नियंत्रक का होगा, जबकि संबंधित प्राधिकरण का उपाध्यक्ष लापरवाह कर्मचारी को चिन्हित करेंगे।

यह भी पढें : नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुख्यमंत्री धामी ने की मुलाकात, राज्य के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

डा. अग्रवाल ने यह भी बताया कि प्राधिकरण में एकल आवासीय इकाई एवं आवासीय मानचित्र तथा गैर एकल आवासीय इकाई मानचित्र का निस्तारण पर अनावश्यक आपत्तियां लगाने वाले कर्मचारी का भी सरकार वेतन रोकने का मन बना रही है।

Next Post

दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 (Global Investor Summit 2023) के रोड शो में किए गए 19385 करोड़ के एमओयू

दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 (Global Investor Summit 2023) के रोड शो में किए गए 19385 करोड़ के एमओयू सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में किए गए एमओयू नई दिल्ली/देहरादून, मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति […]
p 1 5

यह भी पढ़े