अनदेखी : उत्तराखंड आयुर्वेद विवि. कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांधकर परिसर निदेशक का घेराव किया
हरिद्वार/मुख्यधारा
पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का सब्र का बांध अब टूटने लगा है। इसी क्रम में ऋषिकुल परिसर हरिद्वार के शिक्षकों ने आज काली पट्टी बांधकर परिसर निदेशक का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : Dehradun : सरकारी स्कूल में अब जमीन पर नहीं बैठेगा कोई बच्चा
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन के लाले पड़ गए हैं। इससे उनके सम्मुख परिवार का भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इसके अलावा ये कर्मचारी अपने बच्चों की फीस जमा करने को भी तरस रहे हैं, किंतु संबंधित विभाग इस समस्या का निदान नहीं कर पा रहा है। यही कारण है कि विवश होकर आज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर परिसर निदेशक का घेराव कर अपना विरोध जताया। कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें शीघ्रातिशीघ्र वेतन उपलब्ध कराया जाए। यही नहीं वेतन नहीं मिलने तक कार्य बहिष्कार की घोषणा भी की गई है।