देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बची हुई परीक्षाएं आगामी 20 से 23 जून तक आयोजित होंगी। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
परीक्षा कराने से पहले परीक्षा सेंटर वाले स्कूलों का सघन सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं मास्क पहनकर आएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस दौरान सेंटर में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी होगी, जो पेपर देने से पहले चेक की जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अनुमोदन मिलने के बाद इसका आदेश शासन से जारी हो गया है। बताते चलें कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 13 विषयों के पेपर लाॅकडाउन के चलते स्थगित हो गए थे। यह पेपर उत्तराखंड के 1315 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। पेपर खत्म होने के बाद 15 जुलाई तक कॉपियों की जांच होगी, तत्पश्चात रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
इस प्रकार लंबे समय से हाईस्कूल एवं इंटर के बचे हुए पेपर की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं का अब संशय खत्म हो गया है। शेड्यूल के हिसाब से वह पुन: पेपर की तैयारी में बेहतर भविष्य के लिए जोर-शोर से जुट गए हैं।
यह भी पढें : दु:खद : पौड़ी जनपद में बस खाई में गिरी। ड्राइवर की मौत
यह भी पढें : कोरोना अपडेट उत्तराखंड : उत्तराखंड में आज 62 मामले। कुल पहुंचे 1215 पर