रा. स्ना. महा. अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में political Science विभाग के विभागीय परिषद का गठन - Mukhyadhara

रा. स्ना. महा. अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में political Science विभाग के विभागीय परिषद का गठन

admin
agm

रा. स्ना. महा. अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में राजनीति विज्ञान (political Science) विभाग के विभागीय परिषद का गठन

अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा

आज दिनांक 01 मार्च 2023 को अ. प्र. ब. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगसत्यमुनि, रुद्रप्रयाग में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ दलीप सिंह बिष्ट द्वारा विभागीय परिषद गठन तथा उसके उद्देश्यों के विषय मे छात्र/छात्रों को अवगत कराया गया। डॉ आबिदा द्वारा परिषद के कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा डॉ कनिका बडवाल ने परिषद के चुनाव की जानकारी छात्र/छात्रों को दी गई। जिसमें सर्वसम्मति से परिषदीय पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।

यह भी पढ़े : Earthquake: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद समेत कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके

अध्यक्ष पद पर विक्रांत चौधरी , एम. ए. तृतीय सेमस्टर, उपाध्यक्ष पद पर अंजली एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, सचिव पद पर डिप्टी मोहन एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, सह सचिव पद पर जतिन कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर, सांस्कृतिक सचिव पद पर देवेन्द्र कुमार एम.ए. तृतीय सेमेस्टर तथा परिषद की कार्यकारिणी के सदस्य मोनिका एम.ए. तृतीय सेमेस्टर, पल्लवी पुरोहित बीए प्रथम सेमेस्टर एवं नवीन कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर को चुना गया।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में शीघ्र होगी पदोन्नतिः डॉ. धनसिंह रावत

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Post

डोईवाला महाविद्यालय में उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (USERC) का प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित

डोईवाला महाविद्यालय में उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (USERC) का प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित डोईवाला/मुख्यधारा शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (USERC) द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम […]
doi

यह भी पढ़े