डोईवाला महाविद्यालय में उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (USERC) का प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित - Mukhyadhara

डोईवाला महाविद्यालय में उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (USERC) का प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित

admin
doi

डोईवाला महाविद्यालय में उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (USERC) का प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित

डोईवाला/मुख्यधारा

शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (USERC) द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. डी.सी. नैनवाल द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा सी वी रमन के शोध तथा प्रत्येक क्षेत्र में विज्ञान की भूमिका पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में शीघ्र होगी पदोन्नतिः डॉ. धनसिंह रावत

उद्घघाटन सत्र में डॉ डी एन तिवारी, डॉ एन के नैथानी, डॉ पल्लवी मिश्रा तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ त्रिभुवन खाली द्वारा विज्ञान के विभिन पहलुओं पर विचार रखे गए। आज के इस आयोजन में विज्ञान पर आधारित क्विज जिसमे विवेक, आयुषी, वंशिका तथा अंशु उनियाल की टीम प्रथम रही, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम वंशिका, द्वितीय आर्यन, दिव्यांशु तृतीया स्थान पर रहे तथा पोस्टर प्रतियोगिता में मधुसूदन प्रथम, नौरीन द्वितीय तथा ज्योति फरसवान तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़े : Earthquake: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद समेत कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके

प्रतियोगिताओं में निर्णायक समिति में डॉ. पंचोला, डॉ. पूनम पांडे, डाॅ अंजली वर्मा, डॉ. राकेश भट्ट, डॉ. किरण जोशी, डॉ. पूरन प्रकाश खाती, डॉ. मनीषा सारस्वत रहे। आज के इस कार्यक्रम में बीए, बीएससी, बी कॉम तथा एमए के छात्र/ छात्राएं तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डी पी सिंह, डॉ एन डी शुक्ला, डॉ प्रीतपाल सिंह, डाॅ अनिल कुमार,डाॅ सतीश पंत, डॉ नूूर हसन, डाॅ संगीता रावत आदि उपस्थित रहे।

Next Post

केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप : लंदन की Cambridge University में राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया, कांग्रेस सांसद ने कहा- मेरे फोन में पेगासस था

केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप : लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया, कांग्रेस सांसद ने कहा- मेरे फोन में पेगासस था मुख्यधारा डेस्क कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक […]
mnnnn

यह भी पढ़े