केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप : लंदन की Cambridge University में राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया, कांग्रेस सांसद ने कहा- मेरे फोन में पेगासस था - Mukhyadhara

केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप : लंदन की Cambridge University में राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया, कांग्रेस सांसद ने कहा- मेरे फोन में पेगासस था

admin
mnnnn

केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप : लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया, कांग्रेस सांसद ने कहा- मेरे फोन में पेगासस था

मुख्यधारा डेस्क

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने विदेश दौरे के दौरान भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया और केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।

बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं। राहुल के 7 दिन के ब्रिटेन दौरे की शुरुआत मंगलवार से हुई।

उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित किया था। राहुल ने कहा कि हम एक ऐसी दुनिया को बनते हुए नहीं देख सकते, जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी हुई न हो। इसलिए, इस बारे में हमें नई सोच की जरूरत है। सुनने की कला बहुत पावरफुल होती है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Dhami मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें एक नजर में

राहुल गांधी ने अपने भाषण में भारत में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि उनके फोन की पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी की जा रही थी और खुफिया अधिकारी ने खुद इसकी जानकारी मुझे दी थी। खुफिया अधिकारियों ने मुझे बताया कि आपका फोन रिकॉर्ड हो रहा है। मेरे ऊपर आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सभी संस्थानें सरकार के कब्जे में हैं। मीडिया और न्यायालयों पर भी सरकार का नियंत्रण है। कैम्ब्रिज में दिए गए भाषण को उनके सहयोगी सैम पित्रोदा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

राहुल गांधी ने कहा, हम ऐसी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी हुई न हो। राहुल गांधी के संबोधन का विषय ‘लर्निंग टू लिसेन इन इन 21 सेंचुरी’ था।

इस दौरान उन्होंने कहा, दुनिया में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई सोच की जरूरत की बात कही। साथ ही ये भी कहा कि इसे किसी पर थोपा न जाए। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने भारत और अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों में निर्माण क्षेत्र में गिरावट का जिक्र भी किया।

उन्होंने कहा, इस बदलाव बड़े पैमाने पर असमानता और आक्रोश सामने आया है, जिस पर तत्काल ध्यान देने और संवाद की जरूरत है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लंबी चर्चा की।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में शीघ्र होगी पदोन्नतिः डॉ. धनसिंह रावत

कश्मीर के बारे में बताते हुए राहुल ने कहा, कश्मीर में कई सालों से हिंसाग्रस्त है। सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर आगाह किया लेकिन जब हम आगे बढ़े तो हजारों लोग तिरंगा लेकर आगे आए। एक व्यक्ति करीब आया उसने कुछ लड़कों की तरफ दिखा कर बताया कि वो उग्रवादी हैं। उन लड़कों ने मुझे घूर कर देखा लेकिन कुछ कर नहीं पाए। राहुल गांधी ने कहा कि यह लोगों की बात सुनने और अहिंसा की ताकत है। हालांकि अभी राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Next Post

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल Durgeshwar Lal ने की प्रभावितों से मुलाकात, विधायक निधि से पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल (Durgeshwar Lal) ने की प्रभावितों से मुलाकात, विधायक निधि से पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विकासखंड मोरी के स्वीचाणगांव में अग्निकांड से पीड़ित परिवारों से […]
purola 1 1

यह भी पढ़े