Cancer से बचाव व उपचार को लेकर महंत इंदिरेश अस्पताल में किया जागरूक। बदलती जीवनशैली के कारण मरीज़ों की बढ रही संख्या - Mukhyadhara

Cancer से बचाव व उपचार को लेकर महंत इंदिरेश अस्पताल में किया जागरूक। बदलती जीवनशैली के कारण मरीज़ों की बढ रही संख्या

admin
health

Health : कैंसर (Cancer) से बचाव व उपचार को लेकर महंत इंदिरेश अस्पताल में किया जागरूक। बदलती जीवनशैली के कारण मरीज़ों की बढ रही संख्या

देहरादून/मुख्यधारा

हर साल 4 फरवरी को विश्व स्तर पर कैंसर जागरूकता के लिए विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसी सन्दर्भ कैंसर विभाग महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून की ओर से जनजागरूकता बढ़ाने के लिए यह पहल की गयी और विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज गर्ग ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को यह सन्देश दिया गया की वह अपने परिवार और पड़ोस में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाएं जिससे इस महामारी से पूरी ताकत से लड़ा जा सके।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में करीब 13.5 लाख कैंसर मरीज़ पंजीकृत किये गए थे जिनमें दुर्भाग्यवश करीब 8,50,000 मरीज़ की मृत्यु हो गयी. लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता की कमी और समय पर जांचे अवं इलाज का न होना पाना एक बड़ी बाधा है और इतनी संख्या में मरीज़ों की मृत्यु का एक प्रमुख कारण भी है। आज भारत में और विश्व भर में भी स्तन यानी ब्रैस्ट कैंसर सबसे ज़्यादा बढ़ रहा है। इसके अतिरिक्त फैफड़ों के, मुंह अवं गले के, बच्चेदानी के मुंह के कैंसर, आंत और खाने की नाली के कैंसर और पुरुषों में गदूद के कैंसर ज़्यादा देखे जाने लगे हैं। उन्होंने बताया के अब कैंसर के उपचार के लिए मरीज़ों को दिल्ली चंडीगढ़ या मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं है , विश्व स्तर पर की जाने वाली सभी प्रकार की जांचें अवं इलाज की सभी विधियां यानी कैंसर सर्जरी रेडियोथेरेपी , कीमोथेरपी , इम्मुनोथेरपी , खून के कैंसर का इलाज यह सभी अब देहरादून में ही उपलब्ध है।

यह भी पढ़े : ज्वलंत सवाल: दून के इस स्कूल में मिली पाकिस्तान के पूर्व पीएम की फोटो! हिजाब (Hijab) पहनीं शिक्षिकाओं व छात्राओं को देख आयोग की टीम चौंकी!

कैंसर विभाग में कार्यरत डॉ रचित आहूजा ने अस्पताल के मोथरोवाला स्थित शाखा और खुबडा क्षेत्र स्थित शाखा में को आम जनता के साथ बैठ उन्हें कैंसर से जुड़ी अहम् बातों पर चर्चा की। लोगों को बताया गया के आज के समाय में कैंसर एक बढ़ती बीमारी है , जिसके लिए समय समय पर जांच कराना अनिवार्य है। बदलती जीवनशैली के कारण कैंसर के मरीज़ों की संख्या में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी हो रही है।

यह भी पढ़े : देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में

कैंसर सर्जन डॉ अजीत तिवारी ने अल्पाइन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स एवम रोटरी क्लब देहरादून मैं जाकर लोगो को कैंसर के प्रमुख कारण जैसे धूम्रपान करना , तम्बाकू का सेवन करना और शराब का सेवन करना, के बारे मैं जागरूक किया। डॉ अजीत ने कैंसर से बचाव के लिए उपलब्ध वैक्सीन के बारे में भी बताया। कैंसर के आम लक्षण जैसे शर्रेर में किसी नयी गाँठ का होना , खांसी , उलटी , पेशाब , लैट्रीन में खून आना , अकारण वज़न काम होना , भूख काम लगना , कोई चाला या ज़ख्म जो लम्बाई समय तक ठीक नहीं हो रहा हो , ऐसी किसी शिकायत के लिए कैंसर विभाग में सलाह लेनी चाहिए और जांच करनी चाहिए।

यह भी पढ़े : हादसा: पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र में कार खाई में गिरी, बाल-बाल बची चार लोगों की जान (Narrow escape)

कैंसर सर्जन डॉ पल्ल्वी कॉल ने गुरु राम राय पब्लिक स्कूल मैं छात्र एवम छात्रों को कैंसर के लक्षणों के बारे मैं जागरूक किया।डॉ पल्लवी ने छात्रों से किसी भी प्रकार के तम्बाकू के सेवन से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया ताकि कैंसर रुपी महामारी पर काबू पाया जा सके. प्रधानाचार्य डॉ राजेश अरोरा ने 12 वर्षीया छात्र जो कि लिवर कैंसर से लड़ रहा है उसको सम्मानित किया और यह बताया कि यह छात्र सभी कैंसर मरीजों के लिए एक उदाहरण है।

यह भी पढ़े : देहरादून : यहां बेटे को एडमिशन दिलाने के लिए महिला ने कर दी ‘हेरा-फेरी’ (Hera-pheri)!

अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेंद्र दास  महाराज ने अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञों एवम कर्मचारियों को कैंसर जागरूकता अभियान चलाने के लिए बढ़ायी दी। उन्होंने बताया कि महंत इंदिरेश अस्पताल इलाज सभी वर्गों के मरीजों के लिए कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Next Post

इंदिरा नगर में सड़क व नालियों का महापौर Anita Mamgai ने किया शिलान्यास

इंदिरा नगर में सड़क व नालियों का महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने किया शिलान्यास क्षेत्र में बिछेगीं सीवर लाईन,पेयजल की समस्या से भी मिलेगी निजात : महापौर ऋषिकेश/मुख्यधारा वार्ड संख्या 39 के इंदिरा नगर क्षेत्र में सोमवार को नगर […]
anita 4

यह भी पढ़े