अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश - Mukhyadhara

अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

admin
1675580186632

अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है , जहां उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी / लेखपाल भर्ती की पुन: परीक्षा हेतु प्रदेश के अन्दर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में किराये में शत प्रतिशत की छूट दिये जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

परिवहन निगम मुख्यालय के महाप्रबन्धक (संचालन) दीपक जैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी / लेखपाल भर्ती की दोबारा से परीक्षा के लिए निगम मुख्यालय के पत्र संख्या 51 / 11-निःशुल्क यात्रा सुविधा / 2023 दिनांक 31.01.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा उत्तराखण्ड लोक सेवा आग द्वारा पटवारी / लेखपाल भर्ती परीक्षा में पूर्व सम्मिलित अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर पुनः सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर एवं उत्तराखण्ड से उत्तराखण्ड जाने में यदि उत्तर प्रदेश का भू-भाग भी पड़ता है तो उस पर भी उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित साधारण बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान कर निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये गये है।

उक्त परिपत्र में आंशिक संशोधन निम्नवत किया जाता है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी / लेखपाल की परीक्षा 12 फरवरी, 2023 में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र के आधार पर उनके निवास स्थान से परीक्षा स्थल के नजदीक बस स्टेशन तक निःशुल्क यात्रा सुविधा दिनांक 09.02.2023 से 12:02 2023 तक आने हेतु तथा परीक्षा उपरान्त 12.02.2023 से 15.02.2023 तक वापस जाने हेतु अनुमन्य होगी। इस हेतु प्रदेश के अन्दर एवं उत्तराखण्ड से उत्तराखण्ड जाने में यदि उत्तर प्रदेश का भू-भाग भी पड़ता है तो उस पर भी उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित साधारण बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। तदनुसार सीमा तक परिपत्र संख्या 51 / 11- निःशुल्क यात्रा सुविधा / 2023 दिनांक 31.01.2023 को संशोधितसमझा एवं पढ़ा जाए।

पढें आदेश 

FB IMG 1675565668523.jpg

1

Next Post

ब्रेकिंग: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का दुबई में निधन, 1999 में नवाज शरीफ का किया था तख्तापलट

ब्रेकिंग: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का दुबई में निधन, 1999 में नवाज शरीफ का किया था तख्तापलट मुख्यधारा डेस्क  पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुबई के अस्पताल में रविवार सुबह निधन हो गया है। […]
IMG 20230205 WA0003

यह भी पढ़े