ब्रेकिंग: मंकीपॉक्स (Monkeypox) पर उत्तराखंड सरकार ने जारी की एसओपी, सभी जनपदों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश। स्वास्थ्य विभाग सक्रिय - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: मंकीपॉक्स (Monkeypox) पर उत्तराखंड सरकार ने जारी की एसओपी, सभी जनपदों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश। स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

admin
IMG 20220802 WA0019

देहरादून/मुख्यधारा

मंकीपॉक्स (Monkeypox) को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार ने मंगलवार को अलर्ट जारी किया है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स को लेकर सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी किए थे।

इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। केंद्र के दिशा-निर्देशों पर नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से आज एसओपी जारी की है।

विभाग ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा से लौटने वालों में मंकीपॉक्स के लक्षणों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

बता दें कि भारत में भी अब तक मंकीपॉक्स (Monkeypox) वायरस के 4 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि इसी बीच एक राहत की खबर यह भी है कि एक मरीज इस संक्रमण से ठीक हो गया है, लेकिन वहीं केरल के एक 22 साल के मंकीपॉक्स संक्रमण से संक्रमित मरीज की मौत हो गई है।

देश में इस संक्रमण के चलते यह पहला मामला है, जिसमें कि मरीज की मौत हो गई है। एक केस मिलने पर भी उसे प्रकोप माना जाएगा। कोई केस मिलने के बाद तुरंत कांटेक्‍ट ट्रेसिंग की जाए। किसी संदिग्‍ध के मिलने पर तुरंत जिला सर्विलांस यूनिट को सूचना दी जाए।

गाइड लाइन के मुताबिक सैंपल भेजे जाएं। रैपिड रिस्‍पांस टीम द्वारा जांच की जाए। केसों की संभावना को देखते हुए टारगेटेड सर्विलांस स्‍थापित किया जाए। फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हालांकि अभी तक उत्तराखंड में मंकीपॉक्स का एक भी मरीज सामने नहीं आया है।

IMG 20220802 WA0021

 

यह भी पढें : सियासत: मोदी के गढ़ पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की नजर। चुनाव से कई माह पूर्व ‘आप’ ने की 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

 

यह भी पढें : बड़ी खबर : इस मामले में आईएफएस अफसरों (IFS) की मुश्किलें बढ़ीं। विजिलेंस ने फाइल तैयार कर शासन में भेजी, शीघ्र गिरेगी गाज

Next Post

ब्रेकिंग: इन पुलिस अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण (Police Transfer)

देहरादून/मुख्यधारा प्रांतीय पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों का तबादला (Police Transfer) कर दिया गया है। इस संबंध में अपर सचिव द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। देखें सूची 1

यह भी पढ़े