उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों में उप प्रधान पद के लिए एक बार फिर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 26 फरवरी को उपप्रधान पदों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने हरी झंडी दे दी है। इसी के साथ ही आयोग ने इस चुनाव के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है।
हरिद्वार जनपद को छोड़ शेष अन्य सभी जिलों में गठित 7283 ग्राम पंचायतों में उप प्रधान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुझाए जाने के बाद शासन की मुहर लग चुकी है। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
कार्यक्रम के अनुसार उप प्रधानों की चुनाव के लिए 26 फरवरी को सुबह 10:00 से 11:00 बजे नामांकन पत्र कराए जा सकते हैं। 11:00 से 12:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच, 12:00 से 12:30 तक नाम वापसी और 12:00 से 1:00 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटन होगा। इसके बाद 1:30 से 3:00 बजे तक मतदान कार्यक्रम चलेगा। यही नहीं इसी के कुछ समय बाद चार 4:00 बजे मतगणना का काम शुरू हो जाएगा। तत्पश्चात परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
इसके लिए 19 फरवरी 22 फरवरी 24 फरवरी व 25 फरवरी को सभी विकासखंडों में 10:00 से 5:00 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। नामांकन से पहले 9:00 बजे तक भी नामांकन पत्र खरीदे जा सकते हैं। इन चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मत पत्र संबंधित जिलों को भेज दिए गए हैं।