Header banner

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया (घन्ना भाई) नहीं रहे, लंबी बीमारी के बाद ली अंतिम सांस, सीएम धामी ने जताया शोक

admin
g 1 7

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया (घन्ना भाई) नहीं रहे, लंबी बीमारी के बाद ली अंतिम सांस, सीएम धामी ने जताया शोक

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया उर्फ घन्ना भाई का निधन हो गया है। उन्होंने देहरादून के श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

बीते दिन तबीयत खराब होने पर उन्हें श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां घनानंद को कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था।

वहीं उनके निधन की खबर से प्रशंसकों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, कुछ दिन पूर्व उन्हें यूरिन में ब्लड आने की समस्या हुई। सामान्य जांच के लिए वह अस्पताल पहुंचे, जहां रक्त चढ़ाने के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। इस दौरान उनकी हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया।

यह भी पढ़ें : Dehradun : सरकारी स्कूल में अब जमीन पर नहीं बैठेगा कोई बच्चा

पिछले चार दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टर क्रिटिकल केयर यूनिट में उनकी निगरानी कर रहे थे।

इससे पहले भी घन्ना भाई स्वास्थ्य संबंधि परेशानियों से गुजर रहे थे। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने आज अंतिम सांस ली।घनानंद ‘घन्ना भाई’ के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ‘घन्ना भाई’ सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स’ पर लिखा, उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें। आपकी सरलता, मृदुता और अद्वितीय अभिनय शैली ने लोगों को न केवल हंसाया, बल्कि जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को एक अलग दृष्टिकोण से देखने का नजरिया दिया।

यह भी पढ़ें : गुनियालगांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

उत्तराखंड के फिल्म जगत और अभिनय के क्षेत्र में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। बता दें कि घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्म और म्यूजिक एलबम में काम किया है। मशहूर हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) का जन्म 1953 में हुआ। इनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई। घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया। 1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए।

घनानंद ने उत्तराखंड की कई लोक फिल्में जैसे घरजवें, चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, जीतू बगडवाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज जैसी हिट फिल्मों में काम किया।उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। भाजपा के टिकट पर 2012 में उन्होंने पौड़ी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गए थे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में अब जमीनों की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस : प्रेमचंद अग्रवाल

2022 में हुए विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राफिक एरा में एजुकेशन एक्सपो

ग्राफिक एरा में एजुकेशन एक्सपो देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा में आयोजित एजुकेशन एक्सपो में छात्र-छात्राओं को फ्रांस में पढ़ने व करियर बनाने के अवसरों की जानकारी दी गई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज एजुकेशन एक्सपो ’चूज़ फ्रांस टूर 2025’ का […]
g 1 8

यह भी पढ़े