मौसम (Weather) : उत्तर भारत में बादलों ने डाला डेरा, बेमौसम बारिश से यूपी-उत्तराखंड में फसलों को भी नुकसान, हवाएं चलने से बढ़ी सर्दी - Mukhyadhara

मौसम (Weather) : उत्तर भारत में बादलों ने डाला डेरा, बेमौसम बारिश से यूपी-उत्तराखंड में फसलों को भी नुकसान, हवाएं चलने से बढ़ी सर्दी

admin
IMG 20230318 WA0042

मौसम (Weather) : उत्तर भारत में बादलों ने डाला डेरा, बेमौसम बारिश से यूपी-उत्तराखंड में फसलों को भी नुकसान, हवाएं चलने से बढ़ी सर्दी

मुख्यधारा डेस्क 

दो दिनों से पूरा उत्तर भारत बारिश में भीगा हुआ है। मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश, तेज हवाएं और ओले गिरने से ठंड भी अचानक फिर बढ़ गई है। ‌ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होने से जनजीवन पर भी फर्क पड़ा है। ‌

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक लगातार जारी रही। उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं बारिश और घने काले बादल छाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का मामला नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नियम 58 के तहत सदन में उठाया

उत्तराखंड में बर्फबारी के येलो अलर्ट के बीच मौसम बिगड़ा और बदरी-केदार, हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम में आए बदलाव से फिर ठंड लौट आई है।

वहीं केदारनाथ में रुक-रुककर बर्फबारी होने से यहां चार इंच बर्फ जम गई है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।

IMG 20230318 WA0002

‌उत्तर प्रदेश में बादलों ने डेरा जमा रखा है। बारिश होने की वजह से कई राज्यों में किसानों की फसलें भी खराब हुई है। ‌ बेमौसम की बारिश होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं। शनिवार को कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा में बारिश हुई हैं।

वहीं, अयोध्या, प्रयागराज में बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 4 दिन यानी 22 मार्च तक यूपी का मौसम ऐसा ही उलटफेर भरा रहेगा। ललितपुर और झांसी में ओले गिरे थे। ललितपुर में ओले गिरने से खेत में काम कर रहे 5 किसान घायल हो गए।

वहीं, फसलों का भी नुकसान हुआ। यहां शनिवार को किसान ओले से खराब हुई फसलों को लेकर एसडीएम के यहां पहुंच गए। सीएम योगी ने आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है। वहीं, बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र में तेजी से राहत कार्य करने की कहा है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 शहरों के लिए बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है। इनमें सीतापुर‚ शाहजहांपुर‚ बाराबंकी‚ कौशांबी, प्रयागराज‚ सोनभद्र‚ मिर्जापुर‚ भदोही‚ बस्ती‚ सिद्धार्थनगर‚ गोंड़ा‚ बलरामपुर‚ श्रावस्ती‚ बहराइच‚ शामली‚ मुजफ्फरनगर‚ बागपत‚ मेरठ हैं।

शुक्रवार को 36.2°C के साथ वाराणसी सबसे गर्म जिला रहा है। वहीं, 16.3°C के साथ बरेली सबसे ठंडा शहर रिकॉर्ड किया गया।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली में आज अचानक मौसम परिवर्तन के चलते कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। गर्मी के बीच देशभर के मौसम का हाल बदल गया है।

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों समेत कई राज्यों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में 18 से 20 तक बारिश की संभावना है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत आसपास के कई इलाकों में आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई।

Weather alert: उत्तराखंड में अगले पांच दिन बारिश व बर्फवारी की चेतावनी

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में अगले पांच दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश व बर्फवारी की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने व ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के क्रम में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार शाम से ही हल्की बारिश शुरू हो गई है। जो रुक-रुक रात्रिभर होती रही। इसके अलाव आज सुबह सुबह ही प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फ पड़ने की सूचना है।

इसके साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से ठंड लौट आई है व लोगों के संदूकों में बंद हो चुके गर्म कपड़े एक बार फिर से बाहर निकल गए हैं।

ऐसा रहेगा अगले पांच दिन मौसम 

18 मार्च 2023
उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा बर्फबारी हो सकती हैं। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।
19 मार्च 2023
उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में कुछ स्थानों में तथा कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ वर्षा बर्फबारी हो सकती है। 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना हैं।
20 मार्च 2023
उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा बर्फबारी हो सकती है 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है ।
21 मार्च 2023
उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों के अधिकांश स्थानों तथा गढ़वाल मंडल के जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा/ बर्फ़बारी हो सकती है । 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।
22 मार्च 2023
उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा बर्फबारी हो सकती है। 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहने की अपील की है। किसान भाईयों को गर्जन / ओलावृष्टि के दौरान जानवरों को बाहर न बांधने को कहा गया है। कटी हुई उपज (यदि खेत में हो) को सुरक्षित स्थान पर रखने व पेड़ों को ओलों से बचाने के लिए ओलों के जाल का प्रयोग करने का सुझाव दिया है।

 

Next Post

19 March 2023 Rashiphal : मुख्यधारा पर पढें अपना रविवार 19 मार्च का राशिफल, जानिए क्या बन रहे हैं शुभ संकेत

19 March 2023 Rashiphal : मुख्यधारा पर पढें अपना रविवार 19 मार्च का राशिफल, जानिए क्या बन रहे हैं शुभ संकेत दिनांक- 19 मार्च 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन – रविवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम […]

यह भी पढ़े