भूस्खलन: लैंडस्लाइड होने से बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) फिर रहा बंद, तीर्थयात्री और वाहन फंसे रहे, गुजरात में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत - Mukhyadhara

भूस्खलन: लैंडस्लाइड होने से बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) फिर रहा बंद, तीर्थयात्री और वाहन फंसे रहे, गुजरात में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत

admin
c 1

भूस्खलन: लैंडस्लाइड होने से बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) फिर रहा बंद, तीर्थयात्री और वाहन फंसे रहे, गुजरात में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत

चमोली/मुख्यधारा

उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर पहाड़ दरकने से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। शनिवार सुबह अचानक पहाड़ी से भरभराकर मलबा गिरकर सड़क पर आ गया। दोनों तरफ वाहन फंस गए हैं।

यह हादसा गोपेश्वर में हुआ। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली में छिनका के पास फिर अवरुद्ध हो गया है।

सुबह करीब पांच बजे पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण हाईवे बाधित हो गया है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब जाने वाले और लौटने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही बाधित रही। करीब 3 घंटे बाद मार्ग सुचारू हो पाया।

यह भी पढें : अच्छी खबर: सहकारिता विभाग (Cooperation Department) ने सभी जनपदों के एआर कोऑपरेटिव को दिया प्रशिक्षण

इससे पहले 29 जून को भी लैंडस्लाइड की वजह से बद्रीनाथ हाईवे 17 घंटे तक बंद रहा था। इन दिनों उत्तराखंड की चारधाम यात्रा चल रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इधर मानसून भी आ गया है। इस कारण भूस्खलन की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हो गई है।

चारों धामों को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर आए दिन लैंडस्लाइड हो रहा है। हालांकि मानसून की वजह से पिछले दिनों से चारधाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की कमी आई है। ‌ वहीं दूसरी ओर गुजरात के कई इलाकों में पिछले 30 घंटो से भारी बारिश हो रही है। 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कच्छ जिले में गांधीधाम रेलवे स्टेशन के अंदर तेज बारिश के चलते पानी भर गया है। इसके अलावा, हिमाचल में पिछले एक हफ्ते में 24 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढें : कुशल नेतृत्व और उत्कृष्ट कार्य के लिए G-20 में सम्मिलित अधिकारी-कर्मचारियों को मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया सम्मानित

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा मौसम बुलेटिन में 1 जुलाई से 4 जुलाई तक दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए रहने और हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है, जबकि 5 और 6 जुलाई को गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में गरज, बिजली चमकने के साथ बारिश होगी। वहीं छत्तीसगढ़, ओडिशा,, मराठवाड़ा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम साफ रहेगा।

यह भी पढें : भोले के गूंजे जयकारे: 2 महीने तक चलने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा (Amaranth Yatra) आज से शुरू, यात्रियों का पहला जत्था गुफा की ओर रवाना

Next Post

डॉक्टर्स डे पर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल (Mahant Indiresh Hospital) में उत्तराखंड के पहले स्पेशलिस्ट स्टोमा केयर क्लीनिक का शुभारंभ

डॉक्टर्स डे पर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल (Mahant Indiresh Hospital) में उत्तराखंड के पहले स्पेशलिस्ट स्टोमा केयर क्लीनिक का शुभारंभ देहरादून/मुख्यधारा डॉक्टर्स डे पर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने उत्तराखंड का पहला स्पेशलिस्ट स्टोमा केयर क्लिनिक शुरू किया। डॉक्टर्स डे […]
d 1 1

यह भी पढ़े