मौसम विभाग की चेतावनी : अलग-अलग राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश और आंधी का अलर्ट

admin
IMG 20250415 WA0001

मौसम विभाग की चेतावनी : अलग-अलग राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश और आंधी का अलर्ट

मुख्यधारा डेस्क 

आज से अगले दो-तीन दिन अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में गर्मी सताएगी। वहीं कई राज्यों में बारिश और आंधी भी चलेगी। दो दिन बाद राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी का सितम देखने को मिलेगा। साथ ही कुछ जगहों पर लू की स्थिति भी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई।

अरवल में सोमवार शाम शादीपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से पिता अवधेश यादव (48), पत्नी राधिका देवी (45) और बेटी रिंकू कुमारी (18) ने मौके पर मौत हो गई।

वहीं, गोपालगंज के कोटवा गांव में भी एक शख्स की मौत हुई है। बिहार के 19 जिलों में मंगलवार को तेज बारिश और आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं जिन 14 जिलों में यलो अलर्ट है, वहां 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा और हल्की बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने अनुकूल हवा के रुख और बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज नमी के कारण सोमवार से 18 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने अथवा आंधी-तूफान आने का अनुमान जताया है।

पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में एक या दो स्थानों पर आंधी-तूफान आने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान तथा नादिया जैसे जिलों में हवा की तीव्रता तुलनात्मक दृष्टि से अधिक रहने की संभावना है। उत्तराखंड में वर्षा-ओलावृष्टि का दौर थमने के बाद मौसम शुष्क हो गया है।

अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस चढ़ गया है। हालांकि, उत्तराखंड में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत है। आगामी सप्ताह में भी वर्षा-ओलावृष्टि के दौर हो सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इसके बाद पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। 17 अप्रैल के बाद प्रदेशभर में वर्षा-ओलावृष्टि हो सकती है।

राजस्थान, गुजरात, एमपी और छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर

राजस्थान में सोमवार को बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फलोदी में दिन का तापमान 44.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अन्य हिस्सों में भी भीषण गर्मी का प्रकोप रहा।

जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 41.7 डिग्री, जालौर में 41.6 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री, कोटा और डबोक (उदयपुर) में 40.2 डिग्री और जयपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 19 अप्रैल तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। गुजरात में आज भी गर्मी का कहर जारी रहने वाला है। प्रदेश के कांडला में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है। यह देश का सबसे बड़ा बंदरगाह है।

वहीं गांधीनगर और अहमदाबाद में भी लोग गर्मी से हैरान-परेशान हैं। मध्यप्रदेश में 16 अप्रैल से हीट वेव यानी, लू का असर शुरू होगा। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में लू चलेगी। इससे पहले मंगलवार को पूर्वी हिस्से के 7 जिले-शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में मंगलवार को गर्मी का असर तेज रहेगा। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं आज 24 जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में बूंदाबांदी के आसार हैं।

हरियाणा में आज (मंगलवार को) मौसम साफ रहेगा, वहीं बुधवार से लू (हीटवेव) और गर्मी फिर से अपना असर दिखाने लगेगी। हालांकि मंगलवार को मौसम में पिछले दिनों हुई बरसात का असर जरूर देखने को मिलेगा। सोमवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला सिरसा रहा, जहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश के अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पंजाब में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में औसत अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक हो गया है। तापमान 38 डिग्री पर पहुंच गया है। बठिंडा सबसे अधिक गर्म रहा है, जबकि 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्रों में सक्रिय होगा।

इससे पंजाब के मौसम पर असर दिखेगा। अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 05-06 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जबकि कल ही से तीन लू चलने का यलो अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े