सीडीएस अनिल चौहान (CDS Anil Chauhan) से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की भेंट - Mukhyadhara

सीडीएस अनिल चौहान (CDS Anil Chauhan) से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की भेंट

admin
s 1 5

सीडीएस अनिल चौहान (CDS Anil Chauhan) से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की भेंट

मंत्री बाले, उत्तराखण्ड को ऑपरेशन सद्भावना में सम्मिलित किया जाए

नई दिल्ली/देहरादून, मुख्यधारा

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को नई दिल्ली में सीडीएस चीफ आफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान से शिष्टाचार भेंट की।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस अनिल चौहान से जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख की भांति उत्तराखण्ड के चीन सीमा से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों को ऑपरेशन सद्भावना में सम्मिलित करने का आग्रह किया।मंत्री ने कहा उत्तराखंड की भौगोलिक और सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है और उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ के 119 ब्रिगेड तथा जनपद चमोली के जोशीमठ में सेना के 09 ब्रिगेड को ऑपरेशन सद्भावना में सम्मिलित किया जाए।

यह भी पढें : देश-दुनिया में छाए उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत (Cultural Heritage of Uttarakhand)

सैनिक कल्याण मंत्री ने डोईवाला में कैंटीन खोलने के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति का आग्रह किया और प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों में कैंटीन खोलने पर विचार करने का अनुरोध किया।

इसके अतिरिक्त, देहरादून में निर्माण हो रहे सैन्य धाम को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें सैनिक कल्याण मंत्री ने सीडीएस से उत्तराखंड के वीर योद्धाओं द्वारा युद्ध के दौरान इस्तेमाल शस्त्रों को भी सैन्य धाम में स्थापित किया जाने का आग्रह किया ताकि युवा पीढ़ी देश की सेना के प्रति आकर्षित हो सके।

यह भी पढें : Red alert of heavy rain in Dehradun : देहरादून के इन इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी, देहरादून नगर निगम क्षेत्र सहित इन स्थानों पर कल स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

ज्ञात हो, कि ऑपरेशन सद्भावना विशेष रूप से नियंत्रण रेखा के पास ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किया गया है। इसके तहत कई कल्याणकारी पहल की जाती है। जिसमें बुनियादी ढांचा विकास, चिकित्सा देखभाल, महिला और युवा सशक्तीकरण, शैक्षिक पर्यटन और खेलकूद टूर्नामेंट शामिल हैं।

परियोजनाओं को स्थानीय आबादी की जरूरतों और इच्छाओं के अनुसार योजनाबद्ध किया जाता है और सफल दीक्षा के बाद राज्य सरकार को सौंप दिया जाता है। ‘ऑपरेशन सद्भावना ’भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में आबादी के करीब आने और आपसी विश्वास और विश्वास विकसित करने का संकल्प है।

यह भी पढें : आपदा (Disaster): उत्तराखंड में पानी के तेज बहाव में फंसी कार, लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को बचाया, राज्य के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट

इन सभी बिंदुओं पर सीडीएस अनिल चौहान ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए मामले में शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

Next Post

इतिहास के पन्नों पर विलुप्त वीरांगना तीलू रौतेली (Teelu Rauteli)

इतिहास के पन्नों पर विलुप्त वीरांगना तीलू रौतेली (Teelu Rauteli) डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला तीलू रौतेली का मूल नाम तिलोत्तमा देवी था। इनका जन्म आठ अगस्त 1661 को ग्राम गुराड़, चौंदकोट (पौड़ी गढ़वाल) के भूप सिंह रावत (गोर्ला) और मैणावती […]
t 1

यह भी पढ़े