इतिहास के पन्नों पर विलुप्त वीरांगना तीलू रौतेली (Teelu Rauteli) - Mukhyadhara

इतिहास के पन्नों पर विलुप्त वीरांगना तीलू रौतेली (Teelu Rauteli)

admin
t 1

इतिहास के पन्नों पर विलुप्त वीरांगना तीलू रौतेली (Teelu Rauteli)

harish

डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला

तीलू रौतेली का मूल नाम तिलोत्तमा देवी था। इनका जन्म आठ अगस्त 1661 को ग्राम गुराड़, चौंदकोट (पौड़ी गढ़वाल) के भूप सिंह रावत (गोर्ला) और मैणावती रानी के घर में हुआ। भूप सिंह गढ़वाल नरेश फतहशाह के दरबार में सम्मानित थोकदार थे। तीलू के दो भाई भगतु और पत्वा थे। 15 वर्ष की उम्र में ईडा, चौंदकोट के थोकदार भूम्या सिंह नेगी के पुत्र भवानी सिंह के साथ धूमधाम से तीलू की सगाई कर दी गई। 15 वर्ष की होते- होते गुरु शिबू पोखरियाल ने तीलू को घुड़सवारी और तलवार बाजी में निपुण कर दिया था। उस समय गढ़नरेशों और कत्यूरियों में पारस्परिक प्रतिद्वंदिता चल रही थी।

यह भी पढें : देश-दुनिया में छाए उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत (Cultural Heritage of Uttarakhand)

कत्यूरी नरेश धामदेव ने जब खैरागढ़ पर आक्रमण किया तो गढ़नरेश मानशाह वहां की रक्षा की जिम्मेदारी भूप सिंह को सौंपकर खुद चांदपुर गढ़ी में आ गया। भूप सिंह ने डटकर आक्रमणकारियों का मुकाबला किया परंतु इस युद्ध में वे अपने दोनों बेटों और तीलू के मंगेतर के साथ वीरतापूर्वक लड़ते हुए शहीद हो गए। कत्यूरियों का शासनकाल उत्तराखण्ड में आठवीं शताब्दी तक शासन रहा। उसके बाद गढवाल में पवार और कुमाऊं में कत्यूरियों के साथ चंद वंश का शासन रहा। धीरे- धीरे कुमांऊ में चंद वंश प्रभावशाली होते रहे और कत्यूरी इधर-उधर बिखरने लगे। उन्होंने चारों ओर लूटपाट और उत्पात मचाकर अशांति फैलाना शुरू किया।

यह भी पढें : Red alert of heavy rain in Dehradun : देहरादून के इन इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी, देहरादून नगर निगम क्षेत्र सहित इन स्थानों पर कल स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

तीलू रौतेली के समय गढ़वाल एवं कुमाऊँ में छोटे-छोटे राजा, भड व थोकदारी की प्रथा थी। सीमाओं का क्षेत्रफल राजाओं द्वारा जीते गए भू-भाग से निर्धारित होता था। आज यह भू-भाग इस राजा के अधीन है तो कल किसी और राजा के अधीन। कत्यूरी राजा धामशाही ने गढवाल
व कुमाऊं के सीमांत क्षेत्र खैरागढ (कालागढ के पास) में अपना अधिपत्य जमा लिया था। प्रजा इनके अत्याचारों से दुखी थी। कत्यूरी नरेश धामदेव ने जब खैरागढ़ पर आक्रमण किया तो गढ़नरेश मानशाह वहां की रक्षा की जिम्मेदारी भूप सिंह को सौंपकर खुद चांदपुर गढ़ी में आ गया। भूप सिंह ने डटकर आक्रमणकारियों का मुकाबला किया परंतु इस युद्ध में वे अपने दोनों बेटों और तीलू के मंगेतर के साथ वीरतापूर्वक लड़ते हुए शहीद हो गए। पिता भाई और मंगेतर की शहादत के बाद 15 वर्षीय वीरबाला तीलू रौतेली ने कमान संभाली।

तीलू ने अपने मामा रामू भण्डारी, सलाहकार शिवदत्त पोखरियाल व सहेलियों देवकी और बेलू आदि के संग मिलकर एक सेना का गठन किया । इस सेना के सेनापति महाराष्ट्र से छत्रपति शिवाजी के सेनानायक  गुरु गौरीनाथ थे। उनके मार्गदर्शन से हजारों युवकों ने प्रशिक्षण लेकर छापामार युद्ध कौशल सीखा। तीलू अपनी सहेलियों देवकी व वेलू के साथ मिलकर दुश्मनों को पराजित करने हेतु निकल पडी। उन्होंने सात वर्ष तक लड़ते हुए खैरागढ, टकौलीगढ़, इंडियाकोट भौनखाल, उमरागढी, सल्टमहादेव, मासीगढ़, सराईखेत, उफराईखाल, कलिंकाखाल,
डुमैलागढ, भलंगभौण व चौखुटिया सहित १३किलों पर विजय पाई।

15 मई 1683 को विजयोल्लास में तीलू अपने अस्त्र शस्त्र को तट (नयार नदी) पर रखकर नदी में नहाने उतरी, तभी दुश्मन के एक सैनिक ने उसे धोखे से मार दिया। हालांकि तीलू रौतेली पर कई पुस्तकें प्रकाशित की जा चुकी हैं तथा कई नाट्य मंचित भी हो चुके हैं, परन्तु इस महान नायिका का परिचय पहाड की कंदराओं से बाहर नहीं निकल पा रहा है।  देवभूमि गौरव गाथाओं से भरी पड़ी है। यहां की मातृशक्ति का धैर्य, साहस और पराक्रमण इतिहास से लेकर वर्तमान तक नजर आता है। ऐसी ही एक वीरांगाना तीलू रौतेली की आज जंयती है। जिनके साहस और शैर्य की चर्चा देशभर में होनी चाहिए थी उनके पराक्रम की कहानियां सूबे में सिमटकर रह गईं हैं। पिता, भाई और मंगेतर की शहादत
का बदला लेने के लिए उन्‍होंने जिस पराक्रमण और शौर्य का परिचय दिया था, वैसी दूसरी मिशाल नजर नहीं आती। रानी लक्ष्मीबाई, दुर्गावती, चांदबीबी, जियारानी जैसी पराक्रमी महिलाओं के साथ उनका सम्‍मान से लिया जाता है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून में पुलिस उपाधीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के तबादले (Transfer), देखें सूची

कुछ लोग वीरबाला तीलू रौतेली को दैविक शक्ति के रूप में भी पूजते हैं। उनका मानना है कि वीर बाला दैविक शक्तियों से परिपूर्ण थी लेकिन मैंने अपनी नायिका को दैविक शक्ति से परिपूर्ण नहीं माना है। यदि हम राम, कृष्ण एवं अन्य महापुरूषों को ईश्वर मान लेंगे तो उनका किया हुआ कार्य एक साधारण मानव के लिए अनुकरणीय कैसे हो सकता है ? नहीं, उन्होंने मानव के रूप में ये महान कार्य किए, इसीलिए वे देवतुल्य कहलाए। भले ही राम व कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हों, परंतु कार्य उन्होंने मानव के ही रूप में किया था। तीलू भी अपनी वीरता एवं कौशलता के कारण मानवीय रूप में ही पूजनीय है न कि दैविक शक्ति के कारण। उस वीरबाला वीरांगना तीलू रौतेली की अमरगाथा इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित होनी चाहिए, ताकि उसे विश्व की महानतम नारियों में स्थान प्राप्त हो सके।

तीलू रौतेली के नाम पर उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2006 से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं और किशोरियों के लिए तीलू रौतेली राज्य पुरस्कार की शुरुआत की है। विश्व की एकमात्र विरांगना जिसने 15 साल से 20 साल के बीच जीते 7 युद्ध, वीरांगना तीलू रौतेली हम नमन करते हैं तेरे साहस को,तेरी वीरता को, तेरे उन धन्य माता पिता को जिन्होंने ऐसी वीरांगना को जन्म दिया, और नमन करते हैं गढ़वाल की तेरी उस जन्मभूमि को जहाँ तीलू रौतेली जैसी बेटियां पैदा होती हैं।

( लेखक दून विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं )

Next Post

डोईवाला टाउनशिप योजना (Doiwala Township Scheme): किसानों को अंधेरे में रख प्रस्ताव भेजना दुर्भाग्यपूर्ण: गजेंद्र रावत

डोईवाला टाउनशिप योजना (Doiwala Township Scheme): किसानों को अंधेरे में रख प्रस्ताव भेजना दुर्भाग्यपूर्ण: गजेंद्र रावत टाउनशिप के प्रस्ताव में निजी अस्पताल स्कूल के प्रस्ताव शामिल होने पर उठाए सवाल डोईवाला टाउनशिप को राजधानी का बताया गया है “सेटेलाइट टाउन” […]
d 1 6

यह भी पढ़े