गुड न्यूज़ : सीएम तीरथ ने ली दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की सुध। कोरोनाकाल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के एक परिजन को उपनल से रोजगार देगी सरकार - Mukhyadhara

गुड न्यूज़ : सीएम तीरथ ने ली दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की सुध। कोरोनाकाल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के एक परिजन को उपनल से रोजगार देगी सरकार

admin
cm tirath singh rawat 21 jun photo

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोनाकाल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों के प्रति जिम्मेदारी दिखाते हुए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों के एक परिजन को सरकार रोजगार देगी।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोनाकाल के दौरान जिन पत्रकारों की मृत्यु हो गई है, उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम तीरथ ने कहा कि कोरोना के इस संकटकाल में जिन पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार में से एक सदस्य को उपनल अथवा आउटसोर्सिंग के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा।

बताते चलें कि विगत वर्ष मार्च से शुरू हुए कोरोनाकाल से अद्यतन प्रदेशभर के कई पत्रकारों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है। ऐसे अधिकांश घरों में दिवंगत पत्रकार ही अपने परिवार की आजीविका सृजन के एकमात्र सदस्य थे, किंतु उनके आकस्मिक निधन से इन दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के समक्ष आज रोजी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। यही नहीं बच्चों की पढ़ाई की राह भी कठिन हो गई है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुफलिसी में जी रहे दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और एक जिम्मेदार मुखिया की भूमिका निभाते हुए ऐसे परिवारों की सुध ली है, जो निश्चित रूप से सराहनीय कही जा सकती है।

सीएम की इस बड़ी घोषणा के बाद दिवंगत पत्रकारों के परिजनों ने खुशी जाहिर की है और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार जताया है।

बताते चलें कि इससे पूर्व बीती तीन जून को 18 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने बड़ा निर्णय लेते हुए 90 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की थी। इसके अंतर्गत 18 दिवंगत पत्रकारगणों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इनमें से कुछ पत्रकारों की मृत्यु कोविड संक्रमण से हुई है। मुख्यमंत्री रावत ने यह निर्णय पत्रकार कल्याण कोष के अन्तर्गत आपदाग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु गठित समिति की संस्तुति पर लिया है। मुख्यमंत्री इस समिति के अध्यक्ष हैं। पत्रकार कल्याण कोष के गठन के उपरांत यह एक मुश्त सबसे बड़ी सहायता राशि 90 लाख रुपए है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार हितों के प्रति सदैव सजग रही है। राज्य सरकार कोविड काल मे दिवंगत हुए पत्रकारगणों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष से 18 दिवंगत पत्रकारगणों के आश्रितों को पांच- पांच लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। महानिदेशक सूचना को निर्देश दिए गए है कि जिन मामलों में आवेदन प्राप्त नहीं है या अभिलेख पूर्ण नहीं है, उनको भी आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु सभी औपचारिकताएँ शीघ्र पूरी कर ली जाएं।

ranvir singh chauhan
सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान

महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान ने बताया कि पत्रकार कल्याण कोष हेतु गठित समिति की बैठक विगत एक जून 2021 को आहूत की गई थी। महानिदेशक ने बताया कि समिति के समक्ष राज्यभर से 18 प्रस्ताव आये थे, जिन्हें आर्थिक सहायता दिये जाने की संस्तुति समिति द्वारा की गई। समिति के सम्मुख 8 प्रस्ताव ऐसे भी आये थे, जिनके अभिलेख पूर्ण नही पाये गये। इसके लिए सभी जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपूर्ण आवेदन पत्रों को पूर्ण करते हुए जल्द मुख्यालय को भेजें, ताकि अगली बैठक में आर्थिक सहायता दिये जाने पर विचार किया जा सके।

Next Post

CM तीरथ सिंह ने किया सर्किट हाउस काठगोदाम में 10909.25 लाख के 24 विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास

हल्द्वानी/देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सर्किट हाउस काठगोदाम में 10909.25 लाख के 24 विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया। विकास कार्यो में 1139.46 लाख की 04 योजनाओं का लोकार्पण एवं 9769.79 लाख की 20 […]
cm tirath singh rawat

यह भी पढ़े