अब सार्वजनिक स्थान पर थूकना दंडनीय अपराध। 3 मई तक बन्द रहेंगी शराब की दुकानें - Mukhyadhara

अब सार्वजनिक स्थान पर थूकना दंडनीय अपराध। 3 मई तक बन्द रहेंगी शराब की दुकानें

admin
spit uk

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य

3 मई तक सभी शराब, गुटखा एवं तम्बाकू से संबंधित दुकानें रहेंगी बन्द

देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों के अनुपालन में उत्तराखण्ड कूड़ा फेंकने एवं थूकना प्रतिषेध् अधिनियम प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद में लॉकडाउन अवधि 3 मई 2020 तक सार्वजनिक स्थानों पर सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्तियों का समूह एकत्रित नहीं होगा, सार्वजनिक स्थान पर थूकना दण्डनीय अपराध होगा तथा सभी शराब, गुटखा एवं तम्बाकू से सम्बन्धित दुकानें बन्द रहेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये। जिसमें मुख्यत: राधास्वामी सत्संग व्यास, सर्राफा मण्डली मनभावन, गीता भवन, लोकायुत्तफ कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरुद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डा बाजार, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, वेस्ट वॉरियर संस्था, एल्थम बेकरी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चौक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रांतर्गत कुल 5950 व्यत्तियों को भोजन पैकेट वितरित किये गये। इसी प्रकार जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न कार्यालयों एवं फील्ड ड्यूूटी में लगे कार्मिकों को 320 सेनिटाइजर वितरित किये गये। जिला प्रशासन देहरादून को ऑनलाइन ‘दून हैप्पी मील्स’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए कमला जायसवाल द्वारा 200 किलो आटा एवं 50 किलो चावल उपलब्ध कराये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यत्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2849 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी। लॉकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्था ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्ट नगर, सर्राफा मण्डल मनभावन, सत्य साईं मन्दिर ट्रस्ट सुभाषनगर के किचन के निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सत्यसांई मन्दिर ट्रस्ट सुभाषनगर एवं इस्कोन इन्टरनेशलन सोसायटी देहरादून के प्रशासन को सहयोग हेतु कम्युनिटी किचन शुरू करने से पूर्व किचन के निरीक्षण उपरान्त अनुमति प्रदान की गयी।

Next Post

तीन मई तक प्रभावित क्षेत्रों को कोई ढील नहीं

देहरादून। उत्तराखण्ड के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में तीन मई तक किसी भी तरह की ढील नहीं दी जायेगी। 20 अपै्रल के बाद सिर्फ ग्रीन जोन वाले आठ जिलों में थोड़ी छूट दी जा सकती है। स्वास्थ्य सचिव रितेश झा द्वारा […]
images 17

यह भी पढ़े