मौसम : गर्मी के सीजन में उत्तर भारत में मौसम ठंडा, बारिश-आंधी और ठंडी हवाओं से लोगों को मिल रहा सुकून, कुछ दिनों तक मिलेगी राहत
मुख्यधारा डेस्क
उत्तर भारत के साथ कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर पहाड़ी राज्यों में भी बारिश और आंधी होने से मौसम ठंडा हो गया है। मई का महीना चल रहा है। इस महीने गर्मी अपने पूरे चरम पर रहती है लेकिन लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। कई राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग ने 5 से 7 मई तक दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान जताया है। उत्तर भारत के राज्यों, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब, में भी बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान बिजली चमकने, वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आंधी और बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उत्तराखंड के देहरादून में बादल फंटने से सांग नदी में बाढ़ आ गई। इस दौरान कई टूरिस्ट फंस गए। हालांकि, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, चारधाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश के पास सड़क पर मलबा आने से कुछ देर रास्ता बंद रहा। हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश, कई जगह आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 5 दिन के मुकाबले वेस्टर्न डिस्टरबेंस आज थोड़ा कमजोर जरूर पड़ेगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में आज भी हल्की बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : पर्यटन स्थल, ग्रामीण व आपदाग्रस्त क्षेत्रों में लगेंगी सोलर व हाईमास्क लाइट
इन राज्यों में भी मौसम विभाग ने बारिश, आंधी-तूफान का जारी किया अलर्ट
राजस्थान में भी तेज हवाओं, आंधी-तूफान और बिजली की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम के हाल की बात करें तो आज बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक आज 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। यूपी में इस समय बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी है।
आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की जा रही है। 4 से 6 मई तक गरज चमक के साथ कई हिस्सों में बूंदों की बौछारें पड़ सकती हैं। लेकिन, 8 मई को तेज हवाओं के साथ बादल छट सकते हैं और 9 मई से फिर भीषण गर्मी का एहसास हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के चुरू जिले में ओलावृष्टि हुई है जबकि अनेक जगह बारिश हुई। अगले हफ्ते के दौरान राज्य के अनेक भागों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें : धामी सरकार सख्त, मिलावटखोरी पर शिकंजा, यात्रियों की सेहत से खिलवाड नहीं सहेंगे
मौसम विभाग के अनुसार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के अनेक भागों में मेघ गर्जन के साथ-साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने, ठनका गिरने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसी तरह, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान वज्रपात, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, 6 से 7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 8 मई तक आंधी, बारिश और ओले का सिस्टम एक्टिव है। रविवार को इंदौर में रिकॉर्ड पौने 3 इंच पानी गिर गया, जबकि भोपाल समेत कई जिलों में ओले गिरे। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा।
सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों,ओडिशा, असम और सिक्किम में भी खराब मौसम बना रहेगा, जबकि दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी मौसमी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुल मिलाकर, अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में अप्रत्याशित मौसम का असर दिख सकता है। बिहार में कल गरज, बिजली और 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पटना, गया और भागलपुर सहित कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के 36 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।