इण्टरनेशनल बिजनेस ट्रेंड्स पर कार्यशाला, ग्राफिक एरा के छात्र रूस में भी कर सकेंगे पढ़ाई

admin
g 1 16

इण्टरनेशनल बिजनेस ट्रेंड्स पर कार्यशाला, ग्राफिक एरा के छात्र रूस में भी कर सकेंगे पढ़ाई

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने इण्टरनेशनल बिजनेस ट्रेंड्स के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। एमबीए के छात्र-छात्राएं दो सेमेस्टर की पढ़ाई रूस में कर सकते हैं।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में रूस में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार रूझान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में माॅस्को स्टेट इंस्टीट्यूट आफ इण्टरनेशनल रिलेशंस के प्रोफेसर व्लादिमीर शापोवालोव ने छात्र-छात्राओं को रूस में बढ़ते व्यवसायों के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रूस में व्यापार करने से छात्र-छात्राओं को वैश्विक व्यापार करने का अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही रूसी बाजार में भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बेहतर उद्यमी बनने के लिए नये कौशल सीखते रहने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में पूर्व एमएलए चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया से शुरू हुई जुबानी जंग फायरिंग तक पहुंची

ग्राफिक एरा ने माॅस्कों स्टेट इंस्टीट्यूट आफ इण्टरनेशनल रिलेशंस के साथ मिलकर डूअल डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है। ग्राफिक एरा के छात्र वहां से भी दो सेमेस्टर की पढ़ाई कर सकेंगे। इस प्रोग्राम के तहत उन्हें दोनों विश्वविद्यालयों की डिग्री मिलेगी। कार्यशाला का आयोजन स्कूल आफ मैनेजमेण्ट स्टडीज और आफिस आफ इण्टरनेशनल अफेयर्स ने किया। कार्यशाला में डीन इण्टरनेशनल अफेयर्स डा. डी. आर. गंगोडकर व मैनेजमेण्ट विभाग के एचओडी डा. नवनीत रावत, डा. सचिन घई और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड, सीएम धामी ने कहा- “हमने वादा पूरा किया, कांग्रेस ने किया विरोध”

Next Post

लम्बे समय से गैरहाज़िर शिक्षकों पर होगी कार्रवाईः डॉ. धन सिंह रावत

लम्बे समय से गैरहाज़िर शिक्षकों पर होगी कार्रवाईः डॉ. धन सिंह रावत कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी पदों पर शीघ्र नियुक्ति के दिये निर्देश देहरादून/मुख्यधारा विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत […]
d 1 53

यह भी पढ़े