Header banner

Graphic Era अस्पताल में बच्चों को ऑक्सीजन देने की नई तकनीक पर कार्यशाला

admin
IMG 20240825 WA0009
  • ग्राफिक एरा (Graphic Era) अस्पताल में बच्चों को ऑक्सीजन देने की नई तकनीक पर कार्यशाला

देहरादून/मुख्यधारा

Graphic Era- ग्राफिक एरा अस्पताल में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बच्चों को मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन देने की नई तकनीक पर जानकारी साझा की।

कार्यशाला को देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने संबोधित करते हुए बताया कि नॉन इनवेसिव रेस्पिरेटरी सपोर्ट तकनीक बच्चों में सांस से जुड़ी समस्याओं को कम करता है, उन्हें संक्रमण से बचाता है और सांस की नली में डाली जाने वाली ट्यूब की जरूरत को खत्म करता है।

विशेषज्ञों ने बच्चों को मैकेनिकल वेंटीलेटर के बजाए मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन देने की तकनीक को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

कार्यशाला को संबोधित करने वाले विशेषज्ञों में पोलैंड के प्रो. बोरिस क्रेमर, डॉ. सैकत पात्रा, डॉ. पूनम सिंह और डॉ. राकेश कुमार भी शामिल हुए।

कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा अस्पताल ने उत्तराखंड नियोनेटोलॉजी सोसायटी और निओनेटोलॉजिस्ट एजूकेशन बॉय टेली ट्रेंनिंग सर्विसेज के सहयोग से किया।

कार्यशाला में ग्राफिक एरा अस्पताल के डीन डॉ. नितिन कुमार बंसल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अमित वर्मा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत त्यागी, नियोनेटोलॉजी सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विपिन वैश, ग्राफिक एरा अस्पताल के प्रो. गिरीश गुप्ता, डॉ. शांतनु शुभम, डॉ. सैयद मोइज़ अहमद, डॉ. ऋचा जोशी, डॉ. आयुषी जोशी, डॉ. संचिता धवन, डा थंगा साबरेश और विभिन्न संस्थाओं के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए।

Next Post

Higher education: उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने के लिए ये है अंतिम मौका, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

उच्च शिक्षा (Higher education) में प्रवेश से वंचित छात्रों को मिलेगा अंतिम मौकाः डॉ. धन सिंह रावत 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक पंजीकरण को खुलेगा समर्थ पोर्टल शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश, प्रवेश से वंचित न रहे […]
images 1

यह भी पढ़े