Header banner

दिमागी बुखार से बचाव को लगेंगे हैल्थ कैंप

admin

हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र के किशनपुर में दिमागी बुखार से महिला की मृत्यु हो गई थी। क्षेत्र में बुखार से सम्बन्धित मरीजो का चिकित्सा विभाग द्वारा बीते बुधवार से लगातार सर्विलांस किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा गांव क्षेत्र का भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में शनिवार को जीजीआईसी किशनपुर, 29 जुलाई सोमवार को पंचायत भवन सुन्दरपुर रैक्खवाल, 30 जुलाई मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा थथोला, 31 जुलाई बुधवार को पंचायत भवन देवलातल्ला एवं 01 अगस्त गुरूवार को जूनियर हाईस्कूल लछमपुर मे चिकित्सा कैम्प लगाये जायेगे जिसमें संदिग्ध बुखार से पीडित रोगियो का परीक्षण किया जायेगा। 

Next Post

बैकफुट पर आया सूचना विभाग। मानी पत्रकारों की मांगे

  उत्तराखंड सूचना विभाग की मनमानियों के खिलाफ चला आ रहा पत्रकारों का आंदोलन आज सूचना विभाग द्वारा सभी मांगे मान लिए जाने तथा खेद व्यक्त करने के बाद स्थगित हो गया है। उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर […]
IMG 20190802 WA0039

यह भी पढ़े