बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश - Mukhyadhara

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

admin

पौड़ी। 4 अगस्त 2019 को आयोजित होने वाली प्रथम मानसून मैराथन 2019 हेतु आज संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फस्ट मानसून मैराथन पौड़ी के टी-शर्ट लॉगो का विमोचन कर प्रतिभागियों को चैस्ट नम्बर एवं टी-शर्ट वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम के ऐतिहासिक महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के साथ-साथ जनपद में लिंगानुपात को लेकर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ का सन्देश देने पहुंची कंचनजंगा पर्वत पर विजय हांसिल कर विश्व गिनीज बुक में गोल्डन रिकार्ड दर्ज करने वाली पहली युवा महिला पर्वतारोही तथा माउन्ट एवरेस्ट पर्वत पर विजय हांसिल कर उत्तराखण्ड की पहली युवा महिला शीतल राज तथा माउन्ट एवरेस्ट पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल, अर्न्तराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, हरि सिंह आदि गंणमान्य लोग शामिल रहे। 
इस अवसर पर जनपद के समस्त निवासियों को कंचनजंगा पर्वत पर विजय हांसिल कर विश्व गिनीज बुक में नाम दर्ज करने वाली युवा महिला शीतल राज का उदाहरण देकर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ के तहत अपनी बेटियों को बचाकर, पढ़ा-लिखा कर सफल बनाने का संदेश दिया, ताकि वे भी अपने परिवार, जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सके।

Next Post

दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच करेंगे उप जिला मजिस्ट्रेट विवेक राय

विगत 23 जून को हल्द्वानी से रामनगर की ओर जा रही बस संख्या यूके 04-पीए 0539 की हरिपुरनायक में स्कूटी संख्या यूके 04-एबी 8057 की टक्कर हो गई थी। जिसमें स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिसकी […]

यह भी पढ़े