विभागों को प्रस्तावित कार्यो को जल्द पूरा करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए - Mukhyadhara

 विभागों को प्रस्तावित कार्यो को जल्द पूरा करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए

admin
DSC 0292
चमोली/मुख्यधारा
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की बैठक लेते हुए जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाहय सहायतित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने विभागों को प्रस्तावित कार्यो तथा पिछले अवशेष कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करते हुए शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उनका तत्काल भुगतान किया जाए और विभागों में अवशेष पहली किस्त की धनराशि को पूर्ण व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिला योजना की अगली किस्त की धनराशि अवमुक्त की जा रही है। सभी विभाग इसकी डिमांड शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि विभागों को धनराशि आवंटित की जा सके।
DSC 0295
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों द्वारा जो भी कार्य निर्माणदायी संस्थाओं को दिए गए है उनकी स्वयं मॉनिटरिंग करें और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं समयबद्वता का भी पूरा ध्यान रखें। कहा कि विभागों की ऐसी कोई योजना जो किसी कारण से नही हो सकती है और उसको बदलने की जरूरत है तो शीघ्र इसको संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने विभागों को प्रस्तावित योजनाओं के कार्य माह दिसंबर तक पूरा करते हुए शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित और 20 सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। जिसमें विभागों को प्रस्तावित कार्यो को जल्द पूरा करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए।
DSC 0293
अर्थ एवं संख्याधिकारी आनंद सिंह जंगपांगी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित 5190.00 परिव्यय के सापेक्ष 3714.00 लाख धनराशि विभागों को अवमुक्त की गई है, जिसमें से अभी तक विभागों ने 78.15 प्रतिशत व्यय कर लिया है। राज्य सेक्टर के अन्तर्गत अनुमोदित अवमुक्त 11067.61 लाख के सापेक्ष  58.65 तथा केन्द्र पोषित में अवमुक्त 25301.84 लाख के सापेक्ष 90.22 प्रतिशत धनराशि विभागों द्वारा व्यय की जा चुकी है। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ सुमन राणा, एसीएमओ डा. एमएस खाती, अर्थ एवं संख्याधिकारी आनंद सिंह जंगपांगी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Next Post

घंटाकर्ण मंदिर का CM धामी ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

घंटाकर्ण/मुख्यधारा घंटाकर्ण मंदिर घंडियाल डांडा क्वीली के नव निर्मित मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद आगामी 12 नवम्बर 2021 को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा लोकार्पण किया जायेगा । मंदिर में घंटाकर्ण के भक्त भगत सिंह सजवाण की […]
mandir 1

यह भी पढ़े