Header banner

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल (Indiresh Hospital) के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का 1002 मरीजों ने उठाया लाभ

admin
IMG 20231203 WA0007

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल (Indiresh Hospital) के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का 1002 मरीजों ने उठाया लाभ

देहरादून/मुख्यधारा

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल (Indiresh Hospital) पटेल नगर देहरादून की ओर से श्री महंत इंदिरेश अस्पताल भाउवाला उपकेंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 1002 रोगियों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया।

IMG 20231203 WA0011

शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई। मरीजों की ईसीजी व अन्य जांचें भी निशुल्क की गई।

रविवार को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल उपकेंद्र, भाऊवाला में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ सेंटर इंचार्ज डॉक्टर अंशुल हटवाल ने किया।

IMG 20231203 WA0009

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मेडिसिन विभाग से डॉक्टर अनमोल गोयल एवं डॉ. दीपांशु, स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विभाग से डॉ.अनुराधा कपिल, हड्डी रोग विभाग से डॉ. मनना अग्रवाल, नाक कान गला रोग विभाग से डॉ. अरुण मन्हास नेत्र रोग विभाग से डॉ. राजेश्वर सिंह, मनोरोग विभाग से डॉ. शैली मित्तल, शिशु एवं बाल रोग विभाग से डॉ. प्रियंका गांधी ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया. शिविर में भाऊवाला, भनवाला, बेलोवाला, डूंगा, थानगांव पट्टी , मिसरास, नुनियास, बकारना, मांडूवाला, नौगांव, कांसवाली, कंडोली, तिलवाड़ी, भगवानपुर जगतपुर खादर आदि क्षेत्र वासियों में शिविर का लाभ उठाया।

शिविर को सफल बनाने में चंद्रबल्लभ गैरोला, विशाल कुमार, प्रदीप शुक्ला, सिद्धार्थ बरतवाल, रचना बिष्ट, रोहित रावत, भगवान सिंह, जयपाल, स्वाति, साक्षी मनोडी, निशा रमोला आदि का विशेष सहयोग रहा।

Next Post

Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र आज से, 21 विधेयक पेश किए जाएंगे, कई मुद्दों पर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरेगा

Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र आज से, 21 विधेयक पेश किए जाएंगे, कई मुद्दों पर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरेगा मुख्यधारा डेस्क संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव […]
w

यह भी पढ़े