Himachal : स्वतंत्र भारत के पहले वोटर 106 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए किया मतदान, डाक पत्र से डाला वोट - Mukhyadhara

Himachal : स्वतंत्र भारत के पहले वोटर 106 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए किया मतदान, डाक पत्र से डाला वोट

admin
IMG 20221102 WA0045

स्वतंत्र भारत के पहले वोटर 106 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने हिमाचल (Himachal) विधानसभा चुनाव के लिए किया मतदान

मुख्यधारा डेस्क

स्वतंत्र भारत के पहले वोटर हिमाचल (Himachal) प्रदेश के श्याम सरण नेगी ने आज 34वीं बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 106 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने बुधवार को पहली बार किन्नौर के कल्पा में अपने घर से पोस्टल बैलेट से मतदान किया।

स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने घर से वोट देने का फैसला लिया था। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक भी मौजूद रहे।

बता दें कि राज्य की 68 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। उससे पहले डाक मतपत्र से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा उम्रदराज वोटरों के लिए वोट डालने की व्यवस्था करता है।

80 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों के लिए घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जाती है। देश में पहली बार 1952 में आम चुनाव के लिए मतदान हुए थे, लेकिन मौसम की वजह से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पांच माह पहले ही 1951 में चुनाव हुए थे।

चुनाव के समय नेगी किन्नौर के मूरंग स्कूल में अध्यापक थे और चुनाव में उनकी ड्यूटी भी लगी थी। उस दौरान उन्होंने पहली बार मतदान किया था।

मतदान के बाद नेगी को देश के पहले मतदाता होने का दर्जा प्राप्त हुआ था। मालूम हो कि 2014 में हुए चुनाव में नेगी को ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया था।

Next Post

Uttarakhand : मोरबी पुल हादसे के बाद चौकन्नी हुई उत्तराखंड सरकार, प्रदेश में सभी सेतुओं का होगा सेफ्टी ऑडिट (Safety audit of bridges), निर्देश जारी

Uttarakhand में सभी सेतुओं का किया जायेगा सेफ्टी ऑडिट (Safety audit of bridges) प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग द्वारा किये गये निर्देश जारी देहरादून/उत्तराखंड  गुजरात के मोरबी पुल हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार भी चौकन्नी हो गई है। अब उत्तराखंड […]
FB IMG 1667317206914

यह भी पढ़े