11 फरवरी को अमित शाह, राजनाथ सिंह व शिवराज चौहान भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश
मुख्यधारा/देहरादून
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने फायर ब्रांड नेता का उत्तराखंड में चुनाव प्रचार कार्यक्रम तय कर दिया है। अब लोगों की टकटकी उनकी मौत लग गई है कि आखिर हुए कार्यकर्ताओं में किस तरह जान फूंकते हैं।
यहां बात की जा रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की। 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की धरती पर पहुंचेंगे, जहां वे टिहरी, कोटद्वार व रुड़की विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के पास योगी आदित्यनाथ के रूप में पीएम मोदी के बाद दूसरे ऐसे बड़े नेता है जिनकी कार्यकर्ताओं के बीच में बड़ी लोकप्रियता है।
कल 11 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह बद्रीनाथ, हल्द्वानी और सहसपुर क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे।
इसी दिन केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह घनसाली, कर्णप्रयाग व नरेंद्र नगर के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 फरवरी को नैनीताल, यमुनोत्री और चकराता विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच जनसभाएं करेंगे।