सियासत: भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से गढ़वाल को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर की सार्वजनिक माफी की मांग - Mukhyadhara

सियासत: भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से गढ़वाल को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर की सार्वजनिक माफी की मांग

admin
poli

सियासत: भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से गढ़वाल को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर की सार्वजनिक माफी की मांग

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से गढ़वाल को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी की मांग की है। कांग्रेस ने अपनी स्वाभिमान न्याय यात्रा में एक बहादुर कौम के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाई है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व मंत्री विधायक राजपुर ख़ज़ान दास ने बयान जारी करते हुए, करन माहरा द्वारा गढ़वाल के लोगों को लेकर दिए बयान को बेहद शर्मनाक और अपमानजनक बताया है ।

उन्होंने कहा, माहरा की स्वाभिमान न्याय यात्रा के दौरान की गई यह टिप्पणी गढ़वाल के स्वाभिमान पर ठेस हैं। यह पूरा प्रकरण बताता है कि कांग्रेस नेताओं की प्रदेश की जनता को लेकर सोच कितनी गंदी है।

यह भी पढें : तीन दिन बारिश का अलर्ट: मैदान से लेकर पहाड़ भीगे, दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने से सड़कें पानी से लबालब (three days rain alert)

 खजान दास ने आरोप लगाया, दरअसल कांग्रेस, अंकिता घटना को लेकर जनता द्वारा उनकी राजनैतिक यात्रा को समर्थन नहीं देने से बौखलाई हुई है । जनता इस दुखद प्रकरण को लेकर धामी सरकार द्वारा की गई जांच प्रक्रिया से पूरी तरह संतुष्ट है और न्यायिक प्रक्रिया को भी पीड़ित परिजनों की सहमति से ही आगे बढ़ाया जा रहा है । वहीं कांग्रेस शुरुआत से इस पूरे मसले पर राजनीति कर रही है साथ ही झूठी व भ्रामक बाते फैलाकर राज्य की छवि खराब करने का षड्यंत्र कर रही है।

प्रदेश और क्षेत्र की जनता भी उनकी नीति और नीयत दोनों को अच्छी तरह पहचान चुकी है और यही वजह है कि उनकी इस यात्रा को बिलकुल भी जनसमर्थन हासिल नहीं हुआ।

यह भी पढें : भारी वर्षा का अलर्ट (heavy rain alert): इन जिलों में आज स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

दास ने आरोप लगाया कि कॉंग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा के फ्लॉप होने की खीज कांग्रेस अध्यक्ष अब लोगों पर निकाल रहे हैं । इससे पहले भी वह व्यक्तिगत रूप में अपमानजनक टिप्पणी करते रहे है लेकिन एक पूरे समाज के साथ किए इस अपमान को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है । लिहाजा शीघ्र से शीघ्र माहरा को प्रदेश की जनता से बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

Next Post

जानिए आज गुरुवार 27 जुलाई को कैसा रहेगा आपका दिन (27 July 2023 Rashiphal)

जानिए आज गुरुवार 27 जुलाई को कैसा रहेगा आपका दिन (27 July 2023 Rashiphal) दिनांक:- 27 जुलाई 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन:- गुरुवार युगाब्दः- 5125 विक्रम संवत- 2080 शक संवत -1945 अयन – दक्षिणायण (याम्यायण) गोल – सौम्यायण […]
Rashiphal .3

यह भी पढ़े