भारी वर्षा का अलर्ट (heavy rain alert): इन जिलों में आज स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित - Mukhyadhara

भारी वर्षा का अलर्ट (heavy rain alert): इन जिलों में आज स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

admin
school holidays

भारी वर्षा का अलर्ट (heavy rain alert):        बागेश्वर, चंपावत व चमोली जिले में आज स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

बागेश्वर/चम्पावत/चमोली, मुख्यधारा

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 25.07.2023 को सांय: 06:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 26.07.2023 को जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसको देखते हुए संवेदनशील जिलों में भी सतर्कता बढ़त गई है और सुरक्षा कारणों को देखते हुए आज 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

बागेश्वर के स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

तदकम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 26.07.2023 (बुधवार) को बागेश्वर जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।

इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष/जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण बागेश्वर अनुराधा पाल द्वारा आदेश जारी किया गया है।

अतः मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनॉक 26.07.2023 (बुधवार) को जनपद बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक ) एवं ऑगनबाडी केन्द्र बन्द रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Screenshot 20230725 223125 WPS Office.jpg

चंपावत के स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मध्यनजर प्रभारी जिलाधिकारी/अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत हेमन्त कुमार वर्मा ने 26 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह जानकारी देते हुए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

breaking 1 3

चमोली के स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में भी रहेगा अवकाश

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 26.07.2023 को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में भी कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।

वहीं चमोली जनपद में भी इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 26.07.2023 को अवकाश घोषित किया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला बाल विकास अधिकारी को समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जारी किए हैं।

 

Next Post

बड़ी खबर: उत्तराखंड में राज्य योजना आयोग समाप्त, 'सेतु', 'Setu' का किया गठन, शासन की ओर से जारी किए आदेश, राज्यपाल ने दी मंजूरी

बड़ी खबर: उत्तराखंड में राज्य योजना आयोग समाप्त, ‘सेतु’ (Setu) का किया गठन, शासन की ओर से जारी किए आदेश, राज्यपाल ने दी मंजूरी देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड की धामी सरकार ने केंद्र सरकार की नीति आयोग की तर्ज पर अब राज्य […]
IMG 20230725 WA0098

यह भी पढ़े